Jaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुर्सी नहीं छोड़ने के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ज्यादा दिनों की बात नहीं है, जनता आपसे जल्द पद छुड़वाने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार कह चुके हैं कि कोई भी मुख्यमंत्री कहेगा कि वो पद छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी है, जो मुझे नहीं छोड़ती है. आज भी एआईसीसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसव कांफ्रेस के दौरान कहा कि मैं तो पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन पद मुझे छोड़ना नहीं चाहता है.


यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 33 साल से कांग्रेस हार रही आसींद सीट, बीजेपी फिर मजबूत लेकिन इस दांव से पलट सकती है बाजी


मुख्यमंत्री के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि गहलोतजी ज्यादा दिनों की बात नहीं है, जल्द जनता ही आपको पद छुड़वाने वाली है. 


कांग्रसे ने लूट-झूठ और फूट की सरकार चलाई है. कांग्रेस में चल रही आपसी फूट का नतीजा है कि आज तक लिस्ट जारी नहीं हो पाई.  बडे़-बडे़ मंत्रियों का टिकट कटने वाला है, प्रथम परिवार ने यह संकेत दिया है. वहीं, दूसरी ओर नेता मंच और वायरल वीडियो में बता रहे हैं कि अंतर्कलह सिर फुटौव्वल किस कदर है. मध्यप्रदेश में कपडे फाड़ने की नौबत आई थी, लेकिन राजस्थान में तो कपड़े फाड़े जा चुके हैं. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 2023 में टूटेगा 2018 का रिकॉर्ड! दागी और बागी फिर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार


पूनावाला ने कहा कि राजस्थान की जनता समझ चुकी है कि आपको वोट देना मतलब अस्थितरता को वोट देना है. कांग्रेस के झूठ को भी लोग समझ गए हैं. किसानों से झूठा वादा कर तोड़ा है. प्रदेश में 19 हजार 400 किसानों की जमीन नीलाम हो गई है. बेरोजगारी चरम पर है. भ्रष्टाचार के सारे मामले लाल डायर में दफन हैं. घोटालों के नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. कही चांदी मिल रही है, कहीं पर्ची और सोना मिल रहा है. मंत्री के घर के पास नोटों की पर्चियां मिल रही है.


इस सरकार ने पांच वर्षों लूटने का ही काम किया है. शहजाद पूनावाला ने कहा कि राज्य में खानन घोटालों से लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में जमकर भ्रष्टाचार किया गया. सरकार ने लगातार तुष्टीकरण किया. ऐसे में जनता मुख्यमंत्रीजी आपको पद से हटाने का मन चुकी है.