Jaipur News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा की ओर से टेलीफोन टेप प्रकरण में किए गए खुलासे पर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेताओं का कहना है कि इससे साफ है कि गहलोत भाजपा व अन्य नेताओं के टेलीफोन टैप करवा रहे थे. अशोक गहलोत को जनता के समाने आकर माफी मांगनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने बयान जारी कर कहा कि लोकेश शर्मा के खुलासे से साफ जाहिर है कि अशोक गहलोत सरकार में षड्यंत्र रचकर टेलीफोन टैप किए जा रहे थे. वहीं दूसरी ओर सरकार जनता के कार्यों से विमुख थी. आज निश्चित रूप से उन षड्यंत्रों का उजागर हुआ है तो अशोक गहलोत को जनता से माफी मांगनी चाहिए.


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक ने कहा है ​कि कांग्रेस के शासन में सभी भाजपा नेताओं के फोन टेप किए जाते थे। जब कांग्रेस के कुछ विधायक उनका साथ छोडकर तत्कालीन डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ मानेसर चले गए थे तो पूर्व सीएम गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए सभी भाजपा नेताओं की जासूसी करवाई थी.


मुख्यमंत्री रहते गहलोत ने अपने पद का दुरुपयोग किया और जांच एजेन्सियों को भाजपा नेताओं को फंसाने का टास्क दिया था। कांग्रेस नेताओं की आपसी लडाई में भाजपा नेताओं को निशाना बनाया गया और टेलीफोन टेप में गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम बेवजह घसीटा गया. कांग्रेस के शासनकाल में सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस के नेताओं की भी जासूसी करवाई गई थी. ये कांग्रेस के नेता अब किस मुंह से लोकसभा चुनावों में जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. इनका असली चरित्र आम आदमी के सामने आ चुका है.