Jaipur: प्रदेश में कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते इस बार भी स्कूल बंद रहे तो भी विद्यार्थी बिना परीक्षा के प्रमोट नहीं होंगे. शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. विद्यार्थियों को इस सत्र में हर महीने लिखित टेस्ट देना होगा और भविष्य में आवश्यकता हुई तो इसी के आधार पर प्रमोट किए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) के सभी सरकारी स्कूलों (Rajasthan Government School) में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का पहला टेस्ट आज से शुरू हो गया है. वहीं,  निजी स्कूलों को परीक्षा के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है. सरकारी स्कूलों में अभी तक जो भी ई- कंटेंट उपलब्ध करवाया गया है वो ही सिलेबस है. साथ हीं, सिलेबस में आगे होने वाले बदलाव में इसे शामिल किया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः PTET Exam के लिए Rajasthan में तैयारियां पूरी, 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल


हर महीने होने वाले इन टेस्ट के अंक प्रमोट के लिए आधार रहेंगे. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति चौहान ने बताया कि विभाग की ओर से एक लिंक दिया गया है, जिसमें कक्षा 9 और 10 के पेपर एक साथ आए हैं.  साथ ही कक्षा 11 और 12 के अनिवार्य विषय को छोड़कर पेपर अलग-अलग आए हैं. इसी के अनुसार जो विद्यार्थी स्कूल आए हैं. उनके टेस्ट स्कूल में लिए गए है और उन्हें लिंक से ऑनलाइन पेपर करने के लिए कहा है.