Rajasthan Assembly by elections 2024: राजस्थान में विधानसभा के सात सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही एड़ी-चोटी का जोर लगाने में लगी हुई हैं. बीती बुधवार की रात को कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने दौसा से दीनदयाल बैरवा, झुंझुनू से अमित ओला, खींवसर से रतन चौधरी, देवली-उनियारा से कस्तूर चंद मीणा, सलूंबर से रेशमा मीणा, रामगढ़ से आर्यन जुबैर और चौरासी से महेश रोत को अपना उम्मीदवार बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्यन जुबैर पूर्व विधायक दिवंगत जुबैर खान के बेटे हैं. वहीं, अमित ओला सांसद बृजेंद्र सिंह ओला के पुत्र हैं. सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होते ही यह बात तो साफ हो गई है कि कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की आरएलपी यानी कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से किसी भी तरह का कोई गठबंधन नहीं किया है. 


यह भी पढे़ं- Rajasthan live News: विधानसभा उप चुनाव 2024 के लिए BJP प्रत्याशियों का नामांकल आज, CM भजनलाल शर्मा होंगे शामिल


टूटा कांग्रेस आरएलपी गठबंधन
इसी साल में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नागौर की सीट पर आरएलपी और सीकर की सीट पर माकपा के साथ गठबंधन किया था. 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में नागौर की खींवसर विधानसभा सीट को हनुमान बेनीवाल ने जीता और इस साल नागौर संसदीय सीट से सांसद भी चुने गए. इसके बाद खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई. ऐसे में खींवसर सीट पर आरएलपी और कांग्रेस गठबंधन की बातें चल रही थी लेकिन बात नहीं बन पाई. 


बता दें कि राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. वहीं, परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर रखी गई है. राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीट हैं. इनमें पांच विधायक सीट विधायकों के सांसद बनने की वजह से और दो सीटें विधायकों के निधन की वजह से खाली हैं. 


यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अचानक बदला मौसम का मिजाज, जानें आगामी 4 दिनों का हाल?


क्यों करवाए जा रहे राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 
राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. इनमें दोसा सीट कांग्रेस के विधायक मुरारी लाल मीणा, झुंझुनू सीट कांग्रेस के विधायक बृजेंद्र ओला, खींवसर सेट राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल, देवली उनियारा सीट कांग्रेस के विधायक हरिश्चंद्र मीणा, चौरासी सीट से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत के इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई है. दरअसल इन सभी विधायकों ने इसी साल संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफा दिया था जबकि प्रदेश की सलूंबर सेट भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ सीट कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन की वजह से खाली हुई है. 


सीटों की जानकारी
बता दें कि राजस्थान में जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है, उनमें से 4 कांग्रेस के पास थी. राजस्थान विधानसभा में इस समय भाजपा के 114, कांग्रेस के 65, बहुजन समाजवादी पार्टी के दो, भारत आदिवासी पार्टी के तीन और राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है. इनमें निर्दलीय विधायकों की संख्या 8 है. ऐसे में यह उपचुनाव कांग्रेस के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं क्योंकि बीते दो लोकसभा चुनाव में पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. ऐसे में कांग्रेस के सामने अपनी सीट बचाने की बड़ी चुनौती तैयार है.


डोटासरा ने दी बधाई
वहीं, इन नामों की घोषणा होते ही गोविंद डोटासरा ने कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म X पर दी है. डोटासरा ने लिखा है कि कांग्रेस के समस्त प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं जीत की अग्रिम शुभकामनाएं. मेरा पूर्ण विश्वास है कि उपचुनाव में जनता-जनार्दन कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर जन मुद्दों को ताकत देगी एवं विफल भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी.