Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इतिहास रच दिया है। पार्टी ने 7 में से 5 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी को एक-एक सीट पर जीत मिली है।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उप चुनाव में जीत के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने जनता को जीत का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि जनता को यह भरोसा हो गया है कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो विकास करा सकती है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देश में चार ही जातियां हैं, जिनमें गरीब, किसान, युवा और महिला शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Churu News: चूरू में भाजपा की जीत का जश्न, विधायक हरलाल सहारण ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'तौलिया घुमाने से...'


इन चारों जातियों के उत्थान और विकास के लिए हमारी सरकार कृत संकल्प है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में बड़ी जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता ने दिग्गजों के किले ढहा दिए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना भरोसा दिखाया है.


ये भी पढ़ें- Jaipur News: राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर हेरिटेज निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, जयपुर को चमकाने की तैयारी शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब, किसान, युवा और महिला जातियों के उत्थान और विकास के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा इन वर्गों के विकास के लिए काम किया है और आगे भी इसी दिशा में काम करती रहेगी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में बड़ी जीत का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत हमारी सरकार की नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है.


ये भी पढ़ें- Jaipur News: एमएसएमई कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर कोर टीम ने की समीक्षा बैठक, राजस्थान की इकोनॉमी एक ट्रिलियन होने की संभावना


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनाव में जनता ने दिग्गजों के किले ढहा दिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना भरोसा दिखाया है, जो उनकी नीतियों और कार्यों पर आधारित है. यह जीत न केवल भाजपा के लिए, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.


ये भी पढ़ें- Pali News: श्री ओम बन्ना के देवल पर बरसी महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब, देशभर के श्रद्धालुओं ने किए दर्शन


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!