Jaipur News: राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर हेरिटेज निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, जयपुर को चमकाने की तैयारी शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2530056

Jaipur News: राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर हेरिटेज निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, जयपुर को चमकाने की तैयारी शुरू

राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. शहर की सूरत सुधारने के लिए व्यापक कवायद की जा रही है. हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा ने रविवार को अवकाश के दिन भी विकास कार्यों का जायजा लिया.

Jaipur News: राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर हेरिटेज निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, जयपुर को चमकाने की तैयारी शुरू

Jaipur News: राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है. शहर की सूरत सुधारने के लिए व्यापक कवायद की जा रही है. हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा ने रविवार को अवकाश के दिन भी विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने निगम अधिकारियों के साथ मिलकर चार घंटे तक निरीक्षण किया और परकोटे सहित पर्यटन स्थलों को चमकाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. जल महल की पाल की सूरत में भी बदलाव देखा जा सकता है.

राइजिंग राजस्थान आयोजन को लेकर हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने अवकाश के दिन भी रविवार को सफाई व्यवस्था और रंगरोगन का निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त अरुण हसीजा ने दिल्ली रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, आमेर, जल महल, राम निवास बाग, ब्रह्मपुरी, ताल कटोरा, जय निवास उद्यान, गलता गेट इलाको में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर ही आयुक्त अरुण हसीजा ने निगम अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- Alwar News: गौ तस्करों के खिलाफ अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुक्त कराई गईं पांच गायें, एक तस्कर घायल

उन्होंने निगम जोन उपायुक्त, स्वास्थ्य शाखा अधिकारी और इंजीनियरिंग विंग को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, ग्रीन वैली में सफाई करने के भी निर्देश दिए.वहीं जल महल की पाल पर हेरिटेज निगम के द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण भी किया.इस अवसर पर हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा ने कहा, राइजिंग राजस्थान में मेहमानों को अतिथि देवो भव की झलक दिखेगी.

जयपुर शहर एक ऐतिहासिक महत्व रखने वाला शहर है.देश दुनिया से लोग शहर में स्थापित विरासत को झलक को देखने आते है.ऐसे में हेरिटेज निगम शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में कसर नहीं छोड़ेगा. इसके लिए आमजन का भी सहयोग लिया जाएगा...उन्होंने कहा कि दिल्ली रोड शहर में प्रवेश का द्वार है.ऐसे में अतिथियों को प्रवेश के दौरान ही शहर की खूबसूरती का नजारा दिखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस ने 2 हफ्ते में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, कुएं में मिले युवक के शव का खोला राज, कुएं में मिले युवक के शव का

सभी जोन उपायुक्त और शाखा प्रभारी को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग करें और जो भी कमी दिखें, उसे तुरंत ठीक कराएं. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवन कुमार वर्मा, उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी,डीसी उद्यान मोनिका सोनी और अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news