राजस्थान: गणेश चतुर्थी की धूम, गणपति बप्पा मोरिया का जयकारों से गुंजायमान हुआ माहौल
रिद्धी-सिद्धी के दाता भगवान गणेश चतुर्थी का उत्साह-उल्लास प्रदेशभर में देखा जा रहा है.
Jaipur: रिद्धी-सिद्धी के दाता भगवान गणेश चतुर्थी का उत्साह-उल्लास प्रदेशभर में देखा जा रहा है. हर घर-मंदिर में आज प्रथम पूज्नीय भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की जा रही है.
बता दें कि करौली निवासी विवेक मीना 11 साल की उम्र से ही अपने हाथों से मिट्टी से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मिट्टी से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा को देख हर कोई उत्साहित हो रहा.
यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान
विवेक मीना का मुख्य उदेश्य है कि देश-प्रदेश में बढ़ते जल प्रदूषण को कम करने के लिए मिट्टी से भगवान गणेश की प्रतिमा का उपयोग करने का संदेश दे रहे है क्योंकि इससे आप अपने घर में किसी गमले में पानी डालकर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करें ताकि उस पानी की गणेश प्रतिमा मिट्टी में पिगलकर उसकों घर में लगे पेड़ या बाहर लगे पेड़ में डाल दें. इससे पानी और मिट्टी का उपयोग होगा.
प्लास्टिक एंड पेरिस से बनी भगवान गणेश प्रतिमा से बचें ताकि जल प्रदूषण होने से रोका जा सके. जरूरत है सभी को मिट्टी से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा का ही उपयोग कर भगवान की पूजा-अर्चना की जाए.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- शुभ फलदायी साबित हो सकता है मंगल दोष, इन उपायों से शांत होंगे सारे अनिष्ट
यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष
यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख
यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव
यह भी पढे़ं- TV की संस्कारी बहू हिना खान ने दिए ऐसे बोल्ड पोज, धड़क उठे फैंस के दिल