Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पीएम केयर से मिले वेंटीलेटर्स के ऑडिट करवाने के फैसले को लेकर ट्वीट किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Satish Poonia ने किया आमेर विधानसभा का दौरा, सौंपी अत्याधुनिक एंबुलेंस


सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर्स की ऑडिट करवाने का निर्णय सही दिशा में उठाया गया कदम है. इस बात की पूरी जांच होनी चाहिए कि किस प्रकार राज्यों को डिफेक्टिव वेंटिलेटर सप्लाई किए गए.


यह भी पढे़ं- Corona काल में मंत्री Harish Chaudhary का बयान, 'यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है'


मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि भारत सरकार की कम्पनी एचएलएल लाईफ केयर लिमिटेड के माध्यम से लगभग 10 कम्पनियों से 59,000 वेंटिलेटर खरीदे गये, उसमें कई ऐसी कम्पनियां भी हैं, जिन्हें वेंटिलेटर बनाने का किसी प्रकार का अनुभव ही नहीं था. इसलिए कई राज्यों को डिफेक्टिव वेंटिलेटर वितरित हो गये. इस कारण डॉक्टर्स द्वारा मरीजों के जीवन के रिस्क की कीमत पर अधिकांश जगह इन वेंटिलेटर्स का उपयोग नहीं किया गया.


मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार निष्पक्ष जांच करवाकर इस प्रकार के डिफेक्टिव वेंटिलेटर सप्लाई करने वाली कम्पनियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.