Corona काल में मंत्री Harish Chaudhary का बयान, 'यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan901150

Corona काल में मंत्री Harish Chaudhary का बयान, 'यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है'

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल (Mathuradas Mathur Hospital) का दौरा करने आए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऑक्सीजन के लिए हमें केंद्र सरकार पर निर्भर रहना पड़ा.

चौधरी ने कहा कि यह समय नहीं है कि किसी पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाए.

Jodhpur: प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने कहा कि प्रदेश में हमारे पास सीमित संसाधन हैं. सीमित संसाधनों में बेहतर प्रबंधन के प्रयास कोरोना (Corona) मरीजों के लिए किए जा रहे हैं. 

यह भी पढे़ं- मंत्री सालेह मोहम्मद ने अस्पताल को दी 2 एंबुलेंस, अन्य चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराई

शनिवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल (Mathuradas Mathur Hospital) का दौरा करने आए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऑक्सीजन के लिए हमें केंद्र सरकार पर निर्भर रहना पड़ा. रेमेडसीविर पर हमारी निर्भरता केंद्र पर रही. कोरोना से एक भी मौत नहीं होनी चाहिए. लेकिन संसाधन सीमित है, जिसका दबाव सभी पर है. 

यह भी पढे़ं- Jodhpur Range Police महानिरीक्षक ने किया पोकरण थाने का निरीक्षण, दिए ये विशेष निर्देश

चौधरी ने कहा कि यह समय नहीं है कि किसी पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाए. चौधरी ने कहा कि हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए. एक भी मौत नहीं होनी चाहिए. हम मौतों पर अपनी पीठ नहीं थपथपा सकते. हमारा प्रयास है कि राजस्थान (Rajasthan) में एक भी मौत नहीं होनी चाहिए. 

तीसरी लहर की पहले के की जाए तैयारी
हरीश चौधरी ने कहा कि तिसरी लहर तो बहुत दूर है अभी राजस्थान में दूसरी लहर का ही पीक नहीं आया है. तीसरी लहर के जरूरी है कि हम अपनी सीएचसी स्तर की सुविधाएं मजबूत बनाएं. वहां उपलब्ध संसाधानों का पूरा उपयोग हो. एमडीएम अस्पताल के दौरे पर आए चौधरी ने कहा कि लोगों की प्राथमिकताएं बदली है. लोग आज सरकारी अस्पताल में बेड चाहते हैं क्योंकि सरकारी अस्पतालों में बेहतर प्रबंधन हो रहा है. इसके लिए हम सभी ने मेहनत की है.

जनता की भागीदारी बढी है, जिसके चलते आज राजस्थान कई राज्यों की तुलना में बेहतर सुविधाएं दे रहा है लेकिन हमे आगे के लिए अभी और मेहनत करनी होगी. चौधरी ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है. जब इस विपदा से निकल जाएंगे तो जवाब दिए जाएंगे.

Reporter- Arun Harsh

 

Trending news