Rajasthan assembly election 2023: जयपुर में एक केंद्र पर अंधेरे में मतदान की खबर है, गांधी विहार बालिका विद्यालय केंद्र का मामला है, स्कूल बिजली फिटिंग की जल गई थी. अंदर की वायरिंग शाम को अंधेरे में करवाई गई. वोटिंग व अन्य काम मतदानकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में किए काम. इसके बाद जेवीएनएल के अभियंताओं ने लगाई लाइट. सीधे हाईलोजन लगवाई गई, इसके बाद ईवीएम रखवाई वाहन में.


 पोलिंग पार्टियां पहुंची है EVM जमा कराने


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ले रहे तमाम व्यवस्थाओं का जायजा. राजस्थान कॉलेज में ले रहे स्ट्रांग रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से पोलिंग पार्टियां पहुंची है EVM जमा कराने. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच में रखी जा EVM रही हैं ईवीएम मशीनें. 


जमवारामगढ़ में 76.50 प्रतिशत मतदान हुआ


राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर एक बड़ा अपडेट है. बता दें कि शाम 6:00 बजे तक का फाइनल वोटिंग प्रतिशत जमवारामगढ़ में 76.50 प्रतिशत मतदान हुआ, पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 2 प्रतिशत कम हुआ. बस्सी विधानसभा में 78.23 प्रतिशत मतदान  हुआ. 


कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में भीड़


जयपुर कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में पहुंचने लगी हैं EVM. पोलिंग पार्टियां अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से EVM लेकर पहुंच रही है. राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज विधान सभा क्षेत्र के हिसाब से बनाए गए अलग-अलग काउंटर पर EVM जमा करवाई जा रही हैं. EVM कड़ी सुरक्षा के बीच में जमा की जा रही हैं. जानकारों की मानें तो फाइनल आंकड़ें आनें की वबड़ी वजह यही हो सकती है. जिसकी वजह से फाइनल आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Chunav Voting 2023 Live: जनता का फैसला EVM में कैद! अब 3 दिसंबर को उठेगा पर्दा, जानें पल पल की अपडेट


Rajasthan vidhan sabha chunav 2023 : वोट डालने के लिए लंदन से राजस्थान आए ये दो Couple, डेढ़ लाख रुपए खर्च कर पहुंचे, जानिए कौन हैं ये मतदाता