Rajasthan vidhan sabha chunav 2023 : वोट डालने के लिए लंदन से राजस्थान आए ये दो Couple, डेढ़ लाख रुपए खर्च कर पहुंचे, जानिए कौन हैं ये मतदाता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1978779

Rajasthan vidhan sabha chunav 2023 : वोट डालने के लिए लंदन से राजस्थान आए ये दो Couple, डेढ़ लाख रुपए खर्च कर पहुंचे, जानिए कौन हैं ये मतदाता

Rajasthan assembly election 2023 : राजस्थान में लंदन से मतदान करने के लिए दंपत्ति कृष्ण कुमार गोयल अपनी पत्नी नम्रता अग्रवाल के साथ जयपुर आ गए. जबकि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सरवाड़ निवासी आयुश लढ्ढा लंदन में रहते हैं वो भी मतदान करने अजमेर पहुंचे.

Rajasthan vidhan sabha chunav 2023 : वोट डालने के लिए लंदन से राजस्थान आए ये दो Couple, डेढ़ लाख रुपए खर्च कर पहुंचे, जानिए कौन हैं ये मतदाता

Rajasthan Election Voting 2023 : राजस्थान में आज हुए लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लंदन से मतदान करने पति पत्नी जयपुर पहुंचकर वोट डाले तो केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सरवाड़ निवासी आयुष लढ्ढा दंपत्ति लंदन में रहते हैं उन्होंने भी वोट डालकर गर्व महसूस किया.

सात समुंदर पार कर किया मतदान

भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सात समुंदर पार से लाखों रुपए खर्च कर मतदान करने पहुंचे. लंदन से आए दंपत्ति ने सरवाड़ के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी स्कूल के मैदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और राजस्थान में नई सरकार के गठन के महायज्ञ में अपनी आहुति दी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election News : राजस्थान में वोटिंग के दौरान हिंसा, फतेहपुर शेखावटी में पत्थरबाजी, करौली में मारपीट के बाद भीड़ बेकाबू

लंदन से मतदान करने जयपुर पहुंचे दंपत्ति

राजस्थान में आज दिन भर मतदाताओं के बीच भारी उत्साह देखा गया. यहां नौजवान से लेकर बुढ़े- बुजुर्ग, नवविवाहिताओं ने बढ़-चढ़कर वोट डालते नजर आये. इधर, राजस्थान में लंदन से मतदान करने के लिए एक दंपत्ति कृष्ण कुमार गोयल जो पेशे से मैनेजमेंट अकाउंटेंट हैं और रोजगार के लिए लंदन में रहते हैं लेकिन जब उन्हें पता चला कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, तो वोट डालने के लिए वह अपनी पत्नी नम्रता अग्रवाल के साथ जयपुर आ गए.

मतदान कर गौरवान्वित महसूस किया

आज यहां मतदान कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है. दंपत्ति ने बताया की वे मतदान करने के लिए हवाई यात्रा पर डेढ़ लाख रुपए खर्च कर सरवाड़ पहुंचे है.

ये भी देखे

Trending news