Jaipur: इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन की अहम बैठक जयपुर में आयोजित हुई. इस बैठक में राजस्थान फोकस पेपर भी जारी किया गया. इस फोकस पेपर में सामने आया कि प्रदेश में प्रत्यक्ष बिक्री कारोबार के आंकड़ों में कोरोना काल में इजाफा हुआ है. खासकर वेलनेस से जुड़े उत्पादों की खरीद में डायरेक्ट सेलिंग की अहम भूमिका रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - Sawan 2022: न्याय के देवता के रूप में पूजे जाते हैं भगवान भोलेनाथ, जानें अनोखी कहानी


बैठक में शामिल आईडीएसए के अध्यक्ष रजत बनर्जी ने बताया कि, वर्ष 2020-21 में 713 करोड़ रुपए कारोबार के साथ प्रदेश उत्तरी क्षेत्र में चौथे स्थान पर रहा. प्रदेश में डायरेक्ट सेलिंग विक्रेताओं का आकड़ा भी 3.5 लाख पहुंचा है. राजस्थान की 1.60 लाख महिला विक्रेताओं की भी प्रदेश में इस क्षेत्र में अहम भूमिका रही है.


राजस्थान में इस अवधि में 110 करोड़ रुपए का राजस्व भी केंद्र और राज्य सरकार को मिला है. देशभर में इस अवधि में 18,067 करोड़ रुपए की उत्पाद बिक्री हुई, जिसका चार फीसदी योगदान राजस्थान का रहा . राजस्थान में 18 कंपनियों की अहम भूमिका डायरेक्ट सेलिंग में रही. इस अवसर पर इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक कटोच, महाप्रबंधक चेतन भारद्वाज सहित राजस्थान टीम के सदस्य मौजूद रहे.


जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


अन्य बड़ी खबरें


ERCP को लेकर भाजपा ने जानबूझकर गलत तथ्य पेश किए-गोविंद सिंह डोटासरा


कुरंजा पधारे, झुंझुनूं के बांसियाल, खेतड़ी को टूरिस्ट स्पॉट बनाने की कवायद


रणवीर सिंह के बाद उर्फी जावेद हुई न्यूड, गुलाब की पंखुड़ियों से खुद को ढका