Rajasthan: कोरोना संकट में कलराज मिश्र ने दी 2 करोड़ की राशि, वैक्सीनेशन में की जाएगी प्रयोग
Jaipur News: राज्यपाल ने कोरोना के इस विकट दौर में सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, ट्रस्ट आदि को भी आगे आकर कोरोना बचाव एवं राहत में सहयोग का आह्वान किया है.
Jaipur: राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है. कलराज मिश्र ने राज्यपाल राहत कोष से प्रदेशवासियों के टीकाकरण के लिए यह राशि ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में प्रदान की है. वैक्सीनेशन के लिए प्रदत्त इस राशि में 1 करोड़ 11 लाख रुपए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (Mohanlal Sukhadia University), उदयपुर द्वारा ‘राज्यपाल राहत कोष’ में प्रदान किए गए
गौरतलब है कि राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर ही राज्यपाल राहत कोष से वर्ष 2019 में हाडौती क्षेत्र में आई बाढ़ से राहत के लिए 50 लाख रुपए, वर्ष 2020 में कोविड से बचाव के राहत कार्यो के लिए राज्य सरकार को 50 लाख रुपए तथा पीपीई किट (PPE Kit) तथा अन्य कोविड बचाव उपकरणों के लिए राजस्थान राज्य मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन को 10 लाख रुपए राशि का सहयोग किया गया था.
राज्यपाल ने कोरोना के इस विकट दौर में सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, ट्रस्ट आदि को भी आगे आकर कोरोना बचाव एवं राहत में सहयोग का आह्वान किया है. उन्होंने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित ‘महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन’ का सभी को पालन करने तथा ‘नो मास्क नो मूवमेंट’ का सख्ती से पालन किए जाने की भी अपील की है.