Chomu: राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके के रीको औद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर 1 पर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केंद्रीय टीम के साथ संयुक्त रूप से मिलावटी घी के गोदाम पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया. गोदाम में रखा करीब 3000 किलो मिलावटी देसी घी टीम ने सीज कर दिया है, जो कि अलग-अलग पैकिंग में रखा हुआ था. केंद्रीय टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र राणावत ने बताया रोड नंबर 1 पर KN एंटरप्राइजेज के नाम से बने गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही जिसमें करीब 3000 किलो देसी घी मिलावटी होने का संदेह हुआ. बाजार में यह घी 350 किलो बेचा जा रहा था. टीम ने गहि के सैंपल लेकर लेबोरेट्री भिजवाए गए हैं. साथ ही घी को सीज कर दिया गया है. घी प्रसंग ब्रांड के नाम से गुजरात से लाकर जयपुर में बेचा जा रहा था. आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में भी चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विश्वकर्मा इलाके में नकली सरस घी के अलावा मिलावटी तेल मसाले भी जब किए थे.


Reporter: Pradeep Soni


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Weather Update: बाड़मेर में बदला मौसम का मिजाज, घने कोहरे के साथ ठंड का अहसास, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा