व्याख्याता भर्ती के खाली पद नहीं भरने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
Jaipur news: राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 के खाली पदों को नहीं भरने पर शिक्षा सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और आरपीएससी सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
Jaipur news: राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 के खाली पदों को नहीं भरने पर शिक्षा सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और आरपीएससी सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. जस्टिस गणेश राम मीणा की एकलपीठ ने यह आदेश प्रियंका सोलंकी की ओर से दायर याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए. अदालत ने इन अधिकारियों से पूछा है कि क्यों ना प्रतिक्षा सूची से खाली चल रहे पदों को भरने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए जाए.
भर्ती में याचिकाकर्ता
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया की आरपीएससी ने नवंबर, 2018 में इतिहास और राजनीति विज्ञान सहित बीस विषयों के लिए स्कूल व्याख्याता पद की भर्ती निकाली थी. भर्ती में याचिकाकर्ता ने भाग लिया और वह वेटिंग लिस्ट में आ गई. वहीं कई सफल अभ्यर्थियों के कार्यग्रहण नहीं किया. जिसके चलते भर्ती के कई पद खाली रह गए. इसके बावजूद भी आरपीएससी और राज्य सरकार की ओर से खाली चल रहे पदों को नहीं भरा जा रहा है.
खाली पदों पर नियुक्ति पर जवाब
याचिकाकर्ता की ओर से इस संबंध में कई बार अपना अभ्यावेदन भी दिया गया, लेकिन संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. याचिकाकर्ता शिक्षा सेवा नियम के तहत सभी पात्रता रखती है. यदि खाली पदों पर नियुक्ति दी जाती है तो याचिकाकर्ता को नियुक्ति मिल सकती है. ऐसे में आरपीएससी और राज्य सरकार को निर्देश दिए जाए कि वह खाली पदों को भरे. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.
आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018 के खाली पदों को नहीं भरने पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कुछ संसथानों से जवाब मांगा है. जस्टिस गणेश राम मीणा की एकलपीठ ने यह आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें: डीएम ने विश्वकर्मा योजना को लेकर ली अधिकारियों की बैठक,आवेदनों पर हुई विस्तार से चर्चा