Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 Admit Card: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती में शामिल हो रहे राजस्थान के हजारों कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है, आपको बता दें कि एडमिट कार्ड का इंतजार अब खत्म हो चुका है.राजस्थान हाउसिंग बोर्ड एडमिट कार्ड 2 सितंबर 2023 को जारी कर दिए हैं. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने का लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है.राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती की परीक्षा 8 सितंबर से 11 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी.


Rajasthan Housing Board Vacacny 2023


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान आवासन मंडल भर्ती को लेकर कैंडिडेट्स कई सालों से इंतजार कर रहे थे. भर्ती आते ही सबने आवेदन किया. अब एडमिट कार्ड को लेकर इंतजार चल रहा था जो खत्म हो चुका है. आपको बता दें कि Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 कुल 258 पदों पर आयोजित की जा रही है. इसमें 53 राजपत्रित और 258 अराजपत्रित पदों पर भर्ती की जाएगी.


 राजस्थान आवासन मंडल भर्ती 2023 में प्रोग्रामर पद के लिए 1, परियोजना अभियंता (वरिष्ठ) (सिविल) के 48 और नगर नियोजन सहायक या वास्तुविद सहायक के चार राजपत्रित पदों के लिए आरपीएससी भर्ती कराएगी.


जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर (एल-10) के 6, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) के 18, परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (सिविल) के 100, परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (विद्युत) के 11, वरिष्ठ प्रारूपकार के 4, कनिष्ठ प्रारूपकार 10, विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी) 9, कनिष्ठ लेखाकार के 50 और कनिष्ठ सहायक के 50 अराजपत्रित पदों के लिए सी डैक भर्ती कराएगा.


प्रोग्रामर पद : 1


परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ,) (सिविल) : 100
परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (विद्युत) : 11
वरिष्ठ प्रारूपकार : 4
कनिष्ठ प्रारूपकार : 10
विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी) : 9
कनिष्ठ लेखाकार : 50
कनिष्ठ सहायक : 50
परियोजना अभियन्ता (वरिष्ठ) (सिविल) : 48
नगर नियोजन सहायक या वास्तुविद् सहायक : 4
कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर (एल-10) : 6
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) : 18


राजस्थान आवासन मंडल में विभिन्न 258 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा 8 से 11 सितंबर तक प्रतिदिन दो पारियों में ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी.आवासन आयुक्त एवं सचिव अल्पा चौधरी ने बताया कि चार दिन चलने वाली परीक्षा सुबह और दोपहर दो पारियों में संचालित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9:30 से 12:30 तथा दूसरी पारी अपरान्ह 3.30 से 6:30 बजे तक आयोजित होगी.


ये भी पढ़ें- ONGC Recruitment: ओएनजीसी में बड़ी भर्ती,जल्द करें आवेदन