Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव का रण सज चुका है, बीजेपी-और कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है. इसीक्रम में जयपुर स्थित पीसीसी वॉर रूम में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट की मौजूदगी में एक बड़ी रणनीतिक बैठक रखी गई है.बैठक का समय 11 सुबह है. इस बैठक में पांच लोकसभा क्षेत्रों के नेता मौजूद रहेंगे. साथ ही इन सीटों पर पार्टी को कैसे विजयी बनाया जाए. डैमेज कंट्रोल किया जाए. ऐसे तमाम विषयों पर चर्चा होगी. 


समर्थन में सभा और प्रचार की रणनीति पर होगी चर्चा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस रणनीतिक बैठक में चर्चा के लिए जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, भरतपुर और करौली-धौलपुर के प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा,प्रभारी सुखजिंदर रंधावा,पूर्व सीएम अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,कांग्रेस नेता सचिन पायलट और भंवर जितेंद्र लेंगे रणनीतिक बैठक.आगामी दिनों में प्रत्याशियों के समर्थन में सभा और प्रचार की रणनीति पर होगी चर्चा.


सिर्फ वैभव पर जताया भरौसा


बता दें कि पूर्व के दो राजस्थान लोकसभा चुनाव से खाता नहीं खोल पाई कांग्रेस ने बड़ा बदलाव किया है. इस बार के चुनाव में सिर्फ वैभव गहलोत को बस टिकट फिर से दिया गया है.हालांकि उनकी सीट जोधपुर से बदलकर जालौर कर दी गई है.बाकी के 24 कैंडिडेट्स के नामों में बदलाव किए गए हैं. 


कांग्रेस ने इन पर खेला दांव


राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने अर्जुनराम मेघवाल, सुमेधानंद सरस्वती, सुखवीर सिंह जौनापुरिया, भागीरथ चौधरी, पीपी चौधरी,गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, सीपी जोशी, ओम बिड़ला, दुष्यंत सिंह पर दांव खेला है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को हार्ट में परेशानी, ईडी का मिला तीसरा समन, सत्ता का संग्राम जारी, पढ़ें बड़ी खबरें..