Jaipur News: राजस्थान मदरसा बोर्ड में बच्चों की ड्रेस भुगतान के मामले में घोटाले की शिकायत सामने आ रही है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड के पास बच्चों की संख्या का आंकड़ा सही होने के बाद भी डबल संख्या में ड्रेस का भुगतान किया गया है. इस शिकायत के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मदरसा बोर्ड में ड्रेस घोटाला को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान मदरसा बोर्ड ने पिछले शैक्षणिक सेशन में न सिर्फ ज्यादा ड्रेस का टेंडर जारी किया गया था, बल्कि ड्रेस टेंडर के लिए 5 करोड़ को भुगतान भी कर दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड ने खरीदे 70 हजार से ज्यादा ड्रेस 
मदरसा बोर्ड ने प्रदेशभर के मदरसों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स की तुलना में 70 हजार से अधिक ड्रेस सेट खरीद लिए, जो कि अब पड़े-पड़े खराब हो रहे हैं. राज्य सरकार के नियमानुसार मदरसा में पढ़ रहे एक बच्चे को एक सेशन के लिए दो ड्रेस दी जाती है. रिकॉर्ड में वर्ष 2023-24 सत्र के दौरान करीब 1.30 लाख स्टूडेंट दर्ज थे, जबकि ड्रेस के सेट 2.08 लाख बच्चों के लिए खरीद लिए गए. अब इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने बोर्ड के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए हैं. 


एक व्यक्ति की ओर से CM को की गई थी शिकायत 
बता दें कि पिछले ही माह एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को एक पत्र के जरिए इस बात की शिकायत की थी. अब इस शिकायत के आधार पर सरकार ने जांच के आदेश जारी किए हैं. राज्य के 3699 मदरसों के 2.07 लाख से अधिक बच्चों के लिए 29 अगस्त 2023 की 2 सेट प्रति बच्चे के हिसाब से ड्रेस खरीद का वर्क ऑर्डर जारी किया गया था, जबकि बताया गया था कि 696 मदरसों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है. जब अधिक ड्रेसों का भुगतान किया गया, तब भी संख्या क्यों नहीं चेक की गई?


ये भी पढ़ेंः Sikar News: सीकर में हुआ तीसरी लोक अदालत का आयोजन, 16 बेंचों का किया गया गठन


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!