Sikar News: सीकर में हुआ तीसरी लोक अदालत का आयोजन, 16 बेंचों का किया गया गठन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2450879

Sikar News: सीकर में हुआ तीसरी लोक अदालत का आयोजन, 16 बेंचों का किया गया गठन

Sikar News: आज शनिवार 28 सितंबर को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सीकर जिला में किया गया. लोक अदालत हेतु कुल 16 बेंचो का गठन किया गया है, जिसमें पेंडिंग एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी. 

Sikar News: सीकर में हुआ तीसरी लोक अदालत का आयोजन, 16 बेंचों का किया गया गठन

Sikar News: आज शनिवार 28 सितंबर को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सीकर जिला में किया गया. लोक अदालत हेतु कुल 16 बेंचो का गठन किया गया है, जिसमें पेंडिंग एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी. लोक अदालत में कुल 14000 से ज्यादा प्रकरण राजीनामे के लिए लिस्टेड किए गए हैं. 

सीकर में हुआ लोक अदालत का आयोजन

इस पूरे मामले पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शालिनी गोयल ने बताया कि आज राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर सीकर में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इस लोक अदालत में 16 बेंचों का गठन किया गया है, जिसमें करीब 14 हजार से ज्यादा राजीनामा योग्य प्रकरण लिस्टेड किए गए हैं. आज की इस लोक अदालत में बैंक, बिजली विभाग से जुड़े भी कई प्रकरण लिस्टेड हैं. 

ये भी पढ़ेंः जिले में निवेश बढ़ाने के लिए होंगे एमओयू, कलेक्टर ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक

सभी बखूबी निभा रहे हैं अपना दायित्व

सभी अपना दायित्व बखूबी तरीके से निभा रहे हैं. गोयल ने बताया कि आज की इस लोक अदालत में करीब 3 प्रकरण ऐसे भी आए हैं, जिसमें 3 जोड़ों के घर समझाइश के बाद वापस बसवाएं गए हैं. उन्होंने बताया कि साथ ही लोन का ऐसा मामला सामने आया जहां 11 लाख के लोन का सेटलमेंट केवल 3 लाख रुपए में हुआ. 

ये भी पढेंः Churu News: अतिरिक्त बसों के बावजूद भी अभ्यर्थियों को नहीं मिल पा रही राहत, 4 से 6..

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news