Chomu News: चौमूं में पकड़ा गया शराब से भरा मिनी ट्रक, एक आरोपी गिरफ्तार
Chomu News: राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर हरियाणा निर्मित शराब से भरा मिनी ट्रक पकड़ा है.
Chomu: राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर हरियाणा निर्मित शराब से भरा मिनी ट्रक पकड़ा है. ट्रक से तलाशी के दौरान पुलिस ने 117 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की है. वहीं एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी वेस्ट वन्दिता राणा के निर्देशन पर पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
साथ ही थाना अधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया की पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक में शराब ले जाई जा रही है. बुलावा रोड पर पुलिस ने ट्रक को रुकवाया. तलाशी के दौरान फल फ्रूट की आड़ में शराब की पेटियां भरी हुई थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा निर्मित शराब फल फ्रूट की आड में गुजरात ले जाई जा रही थी.
वहीं शराब तस्कर जुगल किशोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़ी गई शराब की कीमत बाजार में तकरीबन 10 लाख रुपए आंकी जा रही है. हम आपको बता दें कि पिछले 1 सप्ताह में नवनियुक्त थाना अधिकारी विक्रांत शर्मा के आने के बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. 5 दिन पहले भी पुलिस ने अवैध शराब से भरी हुई एक पिकअप जब्त की थी.
Reporter: Pradeep Soni