Rajasthan News: कोटपूतली दौरे पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, महिला छात्रावास निर्माण का किया शिलान्यास
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल आज कोटपूतली दौरे पर रहे, केंद्रीय मंत्री ने मेघवाल समाज के महिला छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम मे शिरकत की. केंद्रीय मंत्री के साथ जयपुर ग्रामीण सासंद राव राजेंद्र सिंह पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव व बानसूर विधायक देवी सिंह भी साथ रहे.
Kotputli News: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल आज कोटपूतली दौरे पर रहे, केंद्रीय मंत्री ने मेघवाल समाज के महिला छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम मे शिरकत की. केंद्रीय मंत्री के साथ जयपुर ग्रामीण सासंद राव राजेंद्र सिंह पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव व बानसूर विधायक देवी सिंह भी साथ रहे. सभी जनप्रतिनिधियों ने मंत्री के साथ निर्माण भवन का शिलान्यास कर कार्य का उद्घाटन किया.
मंत्री मेघवाल ने बताया ये समाजिक समर्थता का कार्यक्रम है और इससे समाजिक समर्थता बढ़ती है, तो प्रत्येक समाज का उत्थान होता है. ऐसे कार्यक्रमों मे सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए. वहीं कानून मंत्री ने आगामी दिनों में हो रहे हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि, भाजपा हरियाणा मे तीसरी बार सरकार बनाने रही है, जिसको लेकर हरियाणा के लोगों ने मन बना रखा है.
उन्होंने आगे कहा कि हम आप पार्टी से किसी भी रूप मे समझौता नहीं करेंगे और कांग्रेस के पास जनादेश नहीं कांग्रेस बैक फुट पर आ गई है. कांग्रेस आप पार्टी से समझौता करना चाहित है, लेकिन हम गुड्ड गर्वेनेस और ड़वलपमेंट के आधार पर सरकार बना रहे है.
वहीं जयपुर ग्रामीण सासंद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह से अनुसूचित जाति छात्रावास बनने से ग्रामीण इलाकों की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रॉपर सुविधाएं मिल पाएंगी. उससे समाज की बालिकाये आगे बढ़ पाएगी. मेघवाल समाज का ये काम तारीफे काबिल है. इसमें समाज तो, आगे बढ़ कर काम करता ही है, लेकिन इसमें सरकार का भी पूर्ण सहयोग रहता है. इस तरह सहयोग व योगदान समाज मे होते रहने चाहिए.
वहीं सासंद ने कहा दिल्ली जयपुर हाइवे के सुधार को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव से दो बार मुलाकात कर बातें हो चुकी हैं. जिसको लेकर हाइवे के काम को और गति मिले सके. दिल्ली जयपुर हाइवे एक लाइफ लाईन राष्ट्रीय मार्ग है इस मार्ग पर बहुत से डवलपमेंट के काम हो रहे हैं. हाइवे के साथ-साथ बहुत सी इंड्रस्ट्रीज जुड़ी हुई है, जिससे सरकार की काफी GDP बढ़ती है. इसको लेकर और बेहतर क्या किया जा सकता है. उसको लेकर अगले महीने से और तेज गति से काम चालू किए जा रहे हैं.
अभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहुत से पुलिये निर्माण हो रहे हैं, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी हाइवे पर जल्द सुधार मिलेगा. आखिर मे केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल व सासंद राव राजेंद्र सिंह ने छात्रावास के लिए अपने कोटे से 10, 10 लाख रूपये देने की घोषणा की, जिस पर मेघवाल समाज ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल व जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह का धन्यवाद किया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!