Rajasthan News : 7 महीने से नंगे पैर घूम रहे थे BJP विधायक, दीया कुमारी की इस घोषणा के बाद पहने जूते
Rajasthan Politics : विधानसभा चुनाव के दौरान शत्रुघ्न गौतम ने केकड़ी देवली नसीराबाद को फोर लेन सड़क बनाने का वचन जनता को दिया था. चुनाव जीतने के बाद, उन्होंने इस वचन को पूरा करने के लिए 226 दिनों तक जूते-चप्पल त्याग दिए. भजनलाल सरकार बनने से पहले ही उन्होंने यह संकल्प लिया था. 16 जुलाई को बजट रिप्लाई के दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने इस सड़क के निर्माण की घोषणा की, जिससे उनका संकल्प पूरा हुआ और उन्होंने फिर से जूते-चप्पल पहन लिए.
Rajasthan budget 2024 : पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस के एक विधायक थे जिन्होंने बालोतरा को जिला बनाने की मांग के समर्थन में जूते-चप्पल त्याग दिए थे. लगभग एक साल और 388 दिनों तक वे नंगे पैर रहे. आखिरकार जब तत्कालीन मुख्यमंत्री ने बालोतरा को जिला घोषित किया, तो जनता ने उन्हें चांदी की जूतियां भेंट कीं. वे विधायक मदन प्रजापत थे. अब भजनलाल सरकार के दौरान भाजपा के एक विधायक ने 226 दिनों तक जूते-चप्पल नहीं पहने. वे अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. हाल ही में जब बजट में सड़क निर्माण की घोषणा हुई, तब उन्होंने फिर से जूते-चप्पल पहनने शुरू किए. ये विधायक शत्रुघ्न गौतम हैं जो केकड़ी से विधायक हैं.
भजनलाल सरकार को सत्ता में आए 7 महीने हो चुके हैं. नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ था. केकड़ी से चुनाव जीतने के बाद, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर जूते-चप्पल त्याग दिए थे. पिछले 226 दिनों से वे नंगे पैर ही घूम रहे थे, अपने क्षेत्र में और सदन में भी. बजट भाषण में जब डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण की घोषणा की, तो उनकी मांग पूरी हो गई. अब उनका प्रण पूरा हो गया है और वे फिर से जूते-चप्पल पहनने लगे हैं.
विधानसभा चुनाव के दौरान जब शत्रुघ्न गौतम को पार्टी ने टिकट दिया था, तो उन्होंने नामांकन के समय ही केकड़ी देवली नसीराबाद को फोर लेन सड़क बनवाने का वचन जनता के सामने लिया था. 3 दिसंबर 2023 को मतगणना में जीत हासिल करने के बाद, शत्रुघ्न गौतम ने अपने वचन को पूरा करने के उद्देश्य से जूते-चप्पल त्याग दिए थे. अब 226 दिन बाद उनका प्रण पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीता, इसलिए उन्होंने अपना वचन निभाया.
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने केकड़ी देवली नसीराबाद सड़क को फोर लेन बनाने की मांग को लेकर जूते-चप्पल त्याग दिए थे. जब उन्होंने जूते त्यागे थे, तब भजनलाल सरकार का गठन नहीं हुआ था. मंत्रिमंडल के गठन से पहले ही उन्होंने सड़क निर्माण के लिए जूते-चप्पल त्यागने का संकल्प लिया था. हाल ही में 10 जुलाई को राज्य का बजट पेश किया गया था. 16 जुलाई को बजट रिप्लाई के दौरान, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कई घोषणाएं कीं. इनमें केकड़ी देवली नसीराबाद फोर लेन सड़क के निर्माण की घोषणा भी शामिल थी.
शत्रुघ्न गौतम का कहना है कि केकड़ी देवली नसीराबाद केवल एक साधारण सड़क नहीं है. यह सड़क बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, ब्यावर, नागौर और अजमेर जिलों के बीच आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं, जिससे इसकी महत्ता और बढ़ जाती है. इस सड़क की कुल लंबाई लगभग 96 किलोमीटर है, जिसमें से करीब 50 किलोमीटर के दायरे में सड़क के दोनों ओर पाइपलाइन बिछी हुई है.