World Tourism Day: राजस्थान में आज विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेश भर समेत जयपुर के सभी पर्यटन स्थलों पर प्रवेश नि:शुल्क रखा गया. इन पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों का तिलक-माला से स्वागत किया. वहीं बच्चों को चॉकलेट देकर स्वागत किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में कल मनाया जाएगा विश्व पर्यटन दिवस, हेरिटेज वॉक और तारामंडल पर्यटकों को करेगा आकर्षित


 


 


पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग समेत पर्यटन उद्योग से जुडे़ FHTR, HRAR, IATO, RATO, FERN और जयपुर टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के प्रतिनिधि पर्यटकों का पधारो म्हारो देश बोलकर स्वागत किया गया. इस स्वागत से देशी-विदेशी पर्यटक खुश होते हुए हाथ जोड़कर स्वागत का अविवादन किया.



लोक कलाकारों ने पर्यटकों को झूमने पर किया मजबूर 


विश्व पर्यटन दिवस पर आज पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग की ओर से प्रदेश भर के स्मारकों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पर्यटन स्थलों को रंग बिरंगे रंगों से रंगोली से जयपुर के सभी स्मारकों को सजाया गया. इन रंगोली को देख पर्यटकों ने काफी तारीफ की. 



पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेशभर समेत जयपुर के सभी स्मारकों पर शहनाई वादन, नगाड़े, कच्ची घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य और रावण हत्था वादन सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आमेर महल में कच्ची घोड़ी नृत्य कलाकारों के साथ विदेशी सैलानियों ने भी कच्ची घोड़ी नृत्य किया. 


 



इस मौके पर देशी-विदेशी सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया. सैलानियों ने महल में आयोजित कालबेलिया नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य और शहनाई वादन जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अपने कैमरे में कैद कर जमकर लुत्फ उठाया.


 



पर्यटन स्थलों पर नवाचार


विश्व पर्यटन दिवस पर आमेर फोर्ट में नवाचार करते हुए आमेर महल में प्रवेश के दौरान सभी पर्यटकों से तम्बाकू, जर्दा, गुटखा, सिगरेट समेत अन्य नशा सामग्री ले जाने पर पाबंदी लगा दी है. महल में प्रवेश के दौरान महल कर्मचारी-होमगार्ड द्वारा पर्यटकों से अपील करते हुए अपने पान मसाला, सिगरेट, गुटखा और तंबाकू प्रवेश द्वार पर रखकर जाएं और फिर जाते समय अपने सामान को वापस ले जा सकते हैं. 



साथ ही प्रदेश भर के सभी स्मारक और संग्रहालयों के भ्रमण के साथ पर्यटक आसपास भी भ्रमण करता जिससे गंदगी का सामना नहीं करना पडे़ उसके लिए आज सभी पर्यटन स्थलों के आसपास सफाई कार्य किया गया. इस साफ-सफाई से देश ही नहीं विदेशों में भी एक अच्छी छवि भी बनेगी.