Rajasthan: राजधानी जयपुर में आईपीएल के पांच मैचों में से 2 मैच हो चुके है.लेकिन जयपुर में आयोजित हो रहे आईपीएल के मैचों की अव्यवस्था और विवादों से जुड़ रहे है. पहले मैच के आयोजन से पहले राजस्थान रॉयल्स और खेल विभाग के बीच में अवैध निर्माण को लेकर विवाद हुआ. जिसके कारण खेल विभाग ने मैच से पहले दर्शकों के सिटिंग एरिया में जाने वाले रास्ते के गेट पर ताले तक जड़ दिए. यह विवाद इतना बढ़ गया कि खेल विभाग ने जो खास दो वीआईपी सिटिंग के लिए दो निर्माण बनाये थे, उनको तोड़ने की तैयारी भी कर ली थी. लेकिन उच्च स्तर पर हुई समझाईश के बाद पूरा मामला जैसे तैसे निपटाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः निवाई: वाल्मीकि जाति ने नगरपालिका अधिशासी को सौंपा ज्ञापन, गैर वाल्मीकि सफाई कर्मचारी से भी सफाई कराने की मांग


 टिकट के नाम पर भारी भरकम राशि की जा रही है वसूल
 बता दें कि जयपुर में हो रहे आईपीएल मैच के दौरान  सामने आ रही अव्यवस्थाओं  को लेकर दर्शकों से टिकट के नाम पर भारी भरकम राशि तो ली जा रही है लेकिन स्टेडियम के अंदर दर्शकों से पीने के पानी तक के दोगुने दाम वसूले जा रहे हैं. वही बात अगर पार्किंग की  जाए तो आम दर्शक जो टिकट खरीद कर आता है उसके लिए 300 तक पार्किंग के वसूले जा रहे हैं और मैदान के अंदर वीआईपी पार्किंग पूरी तरह निशुल्क है.


खेल विभाग और  खेल परिषद ने साधी चुप्पी
 इससे भी गंभीर बात यह है की वीआईपी पार्किंग के लिए फुटबॉल के मैदान और तीरंदाजी के मैदान को दोनों मैच के दौरान इस्तेमाल किया गया है,, इस मुद्दे पर ना तो खेल विभाग और ना ही खेल परिषद की तरफ से कोई रिएक्शन आया है ,दोनों पूरी तरह खामोश हैं. वहीं सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार  राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में  मैनेजमेट स्तर पर हालात ठीक नहीं है. मैच के पासेज को लेकर अंदरूनी तौर पर आरसीए और जिला क्रिकेट संघ में अंदरूनी कलह शुरू जारी  है लेकिन आईपीएल के आयोजन तक इस कलह को पूरी तरह छुपाया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंः सहमति से बने संबंध फिर भी प्रेमी पहुंचा सलाखों के पीछे, इस उतरा इश्क का भूत, जानें पूरा मामला