Hanumangarh Viral Wedding News: हमने हमेशा ही हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच लड़ाइयों की कहानी सुनी है और सुनते आए हैं लेकिन आज हम एक ऐसी शादी के बारे में बता रहे हैं, जहां राजस्थानी दुल्हन बनने पाकिस्तान की बेटी आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यह शादी खूब चर्चा में है. यह शादी राजधानी जयपुर में हुई. पाकिस्तान से पूरा परिवार जयपुर आया और आकर अपनी बेटी की शादी की. हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा इलाके के रहने वाले उदयवीर सिंह की शादी पाकिस्तान के अमरकोट की रहने वाली नीतूराज के साथ हुई है. 



यह शादी राजस्थानी पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार हुई. इस विवाह की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दूल्हा उदयवीर सिंह पीलीबंगा के दीपपुरा से है, जिसकी शादी पाकिस्तान के सोनपुर की बेटी नीतूराज के साथ हुई.  जैसलमेर जिले के कई राजपूत समाज के रिश्तेदार पाकिस्तान में भी है. 



यह शादी पाकिस्तान में भी हो सकती थी लेकिन जब भारत बारात पाकिस्तान जाती है तो पासपोर्ट सहित कई कानूनी काम करने पड़ते हैं. इसी के चलते लड़की के परिवार ने भारत आकर ही शादी करने का फैसला लिया. इसके बाद यह शादी जयपुर में हुई. 



बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्रेमी के लिए पाकिस्तान की कोई प्रेमिका भारत आई है या फिर भारत की कोई लड़की पाकिस्तान चली गई हो. इस शादी ने दोनों के देशों के बीच रिश्ता बांधा है. इस अनोखे विवाह की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इससे पहले भी इस तरह की कई शादियां हुई है, जो काफी चर्चा में रही थी.