Rajasthan Politics: राहुल गांधी पर बरसे मेघवाल, कहा- भारत का अपमान करने की आदत...
Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया. मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी की यह आदत हो गई है कि वह भारत का अपमान विदेश में जाकर करते हैं, यहां भी करते हैं.
Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की यह आदत हो गई है कि वह भारत का अपमान विदेश में जाकर करते हैं, यहां भी करते हैं. कई बार हमने उन्हें कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना करें उसका स्वागत है, लेकिन मोदी जी की नीतियों की आलोचना करते-करते देश की आलोचना क्यों करते हैं. विदेश जाने पर तो कम से कम आपको देश का मान सम्मान ध्यान रखना चाहिए. हमारे सभी संवैधानिक संस्थाएं खराब हो गई है क्या कभी ऐसा होता है. यूपीएससी पर आरोप, इलेक्शन कमीशन पर आरोप. इतनी सीट आप जीत गए फिर भी चुनाव आयोग की पर आपको संदेह है. आपका यह कहना कि भारत में चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए. यह चुनाव आयोग और भारत की जनता का अपमान है.
दूसरा इन्होंने कहा कि हम आरक्षण समाप्त कर देंगे. 2024 के चुनाव में अपने फेक नेगेटिव चलाया. दलित समाज ओबीसी समाज को गुमराह किया कि बीजेपी आएगी तो आरक्षण समाप्त कर देंगे. संविधान बदल देंगे. यह पूरा झूठा दुष्प्रचार किया और अब जो उनके मन की बात थी नेहरू जी के जमाने से लेकर राजीव जी के जमाने तक सब आरक्षण के खिलाफ बोल चुके थे और अब उन्होंने जाकर विदेश में यह बात बोली है.
मेघवाल ने कहा कि हमारे गृहमंत्री ने भी स्पष्ट किया है कि यहां जो सामाजिक न्याय से जुड़ा मुद्दा है, उसमें अब आरक्षण का विषय राहुल गांधी ने छेड़ाड है. आरक्षण पर हम किसी को हाथ नहीं लगने देंगे. लोकसभा में वह संविधान की कॉपी लाए थे और उसे समय भी कहा था कि आरक्षण समाप्त कर रहे थे हमने पूछा था कितने चैप्टर हैं संविधान में बात नहीं पाए झूठ का नेगेटिव बनाया. जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि न्यायपालिका का काम भी खड़गे जी कर रहे हैं, क्या इस देश में न्यायपालिका है ? उसका भी सम्मान करना चाहिए. अब जो आ गई है सीट उससे काम चलाइए.
रिपोर्टर- आशीष माहेश्वरी
ये भी पढ़ें- Dausa News: मोरेल बांध के ओवरफ्लो के बहाव में बहा युवक, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!