BJP की पहली सूची जारी होते ही गहलोत का दिल्ली दौरा तेज,पहुंचे AICC मुख्यालय,कहा- बात हो चुकी है..
Rajasthan Politics : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इसके बाद से कांग्रेस में भी सियासी चर्चा तेज हो गईं हैं. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत AICC मुख्यालय पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा की है.
Rajasthan Politics : बीजेपी की ओर से शनिवार को लोकसभा चुनाव को लेकर पहली सूची जारी करने के बाद अब कांग्रेस में भी कवायद तेज हो गई है,कांग्रेस एलायंस कमेटी के सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली दौरे पर हैं,अशोक गहलोत भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ग्वालियर से आज सुबह सीधे दिल्ली पहुंचे.दिल्ली में अलायंस कमेटी चेयरमैन मुकुल वासनिक के आवास पर मुलाकात की.
जिसके बाद अशोक गहलोत सीधे कांग्रेस मुख्यालय AICC पहुंचे,AICC में अशोक गहलोत और अजय माकन के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली.इस दौरान कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र राठौड़ और करण सिंह उचियाड़ा भी मौजूद रहे.
गहलोत का कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ भी बैठक प्रस्तावित है,कांग्रेस के अन्य दलों के साथ गठबंधन को लेकर अशोक गहलोत ने बड़ी बात कही.गहलोत ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती को सहमति बनानी चाहिए.अगर दोनों के बीच सहमति बनती है तो हमारे स्थानीय नेता उनसे बात करेंगे.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में कहा कि हमारी पार्टी में अच्छी तैयारी चल रही है, और अब जनता समझ गई है, की अति हो गई है.मोदी जी कभी पानी के अंदर कभी हवा में ये बाते सिर्फ चुनाव जितने के लिए है. और मोदी जी पूरे पांच साल प्रचार करते रहते हैं. किसी को ये ही नहीं पता कौन सरकार चला रहा है.
राहुल जी महंगाई और बेरोज़गारी पर बात कर रहे हैं
राजस्थान में सरकार मुख्य सचिव चला रहा है.ये राज्यों पर कब्जा करना चाहते हैं. ये लोग मुख्यमंत्री को काम नहीं करने दे रहे हैं. ये बात भी आ रही है सामने की ये लोग चुनाव जीत गए तो क्या देश में फिर कभी चुनाव होंगे भी या नहीं.इंदिरा जी भी चुनाव हारी थी,अटल जी भी हारे थे,इसलिए आज जो है कल क्या होगा पता नहीं.राहुल जी की यात्रा बहुत लाजवाब चल रही है.राहुल जी महंगाई और बेरोज़गारी पर बात कर रहे हैं. ये लोग तो राम भक्तों को भी दो हिस्सों में बाँट रहे हैं.जो इनकी पार्टी में है वो राम भक्त है जो इनकी पार्टी में नहीं है वो राम भक्त नहीं है.
हमारी परफॉरमेंस अच्छी होगी
पूरा देश राम भक्त है.पूरेस देश में हर गांव में मंदिर बने हुए हैं.आस्था है लोगों की. राजस्थान में हमारी परफॉरमेंस अच्छी होगी,प्रयास रहेगा.और इंडिया गठबंधन में कुछ चीज़े प्रोसेस में है बाकि बात हो चुकी है.हम तो चाहते हैं की मायावती भी आये.सपा और बसपा को मिलना चाहिए इसपर.बाकि हामरे लोकल नेता बात कर रहे है.बंगाल वाली स्तिथि सबके सामने है ही बाकि वक़्त बातयेगा.
ये भी पढ़ें- मासूम हृदयांश पर बड़ा संकट, इलाज के लिए 17.50 करोड़ रुपए की दरकरार, आखिर कौन बनेगा अब सकंटमोचन?