Rajasthan Politics: बूथ स्तर तक चलेगा बीजेपी का `संविधान गौरव अभियान`, क्या पार्टी तोड़ पाएगी अपने खिलाफ बना नेरेटिव ?
Rajasthan News: कांग्रेस की ओर से संविधान और दलितों को लेकर बनाए गए नेरेटिव को तोड़ने के लिए बीजेपी अभियान शुरू करने जा रही है. बीजेपी राजस्थान के साथ ही देशभर में 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान शुरू करने जा रही है.
Rajasthan News: देश में संविधान के मान-सम्मान और अपमान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी को संविधान और दलित विरोधी बताकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी कांग्रेस को डॉ अम्बेडकर का विरोधी साबित कर रही है. बीजेपी अपने खिलाफ विपक्ष की ओर से बनाए गए इस नेरेटिव को तोड़ने और जनता के बीच दलित हितैषी का चेहरा बनाने के लिए संविधान गौरव अभियान शुरू कर रही है.
अभियान 11 से 25 जनवरी संविधान दिवस तक चलाया जाएगा. इस दौरान बीजेपी के बूथ और मंडल स्तर तक कार्यक्रम होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर राजस्थान में प्रदेश, जिला स्तर पर समितियां गठित की जा चुकी है. वहीं, मंडल स्तर तक समितियां गठित की जा रही है. कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए प्रदेश स्तरीय कमेटी की संयोजक और विधायक गोवर्धन वर्मा की अध्यक्षता में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.
संगोष्ठी, क्विज, सभा सहित छोटे-बड़े 50 कार्यक्रम
इस अभियान के दौरान सभा, संगोष्ठी, क्विज प्रतियोगिताएं सहित छोटे बड़े 50 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. तीन स्तरों में अभियान चलाया जाएगा. जनता के बीच जाकर संविधान की प्रस्तावना, आम आदमी के अधिकार और कर्तव्य की जानकारी देंगे. इसके साथ ही बीजेपी और मोदी सरकार की ओर से दलितों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं और अंबेडकर के पंच तीर्थ स्थलों के विकास सहित अन्य कार्यों की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से बाबा साहब अम्बेडकर के बार बार अपमान करने के बारे में बताया जाएगा. 25 जनवरी को संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी. इन कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री, नेता, राज्य के मंत्री और प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- बिधूड़ी के बयान पर भड़के गहलोत, बोले- महिला सम्मान की बात करते हैं, लेकिन...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!