Rajasthan Politics : आदिवासी विधायक समाराम गरासिया (Samaram Garasia) ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने धर्म परिवर्तन करने वाले और गैर-हिंदुओं को ST आरक्षण से वंचित करने की मांग की है. गरासिया ने कहा कि वह स्वयं आदिवासी क्षेत्र से आते हैं और इस मुद्दे पर जनजाति मंत्री की उपस्थिति में उन्होंने यह मांग उठाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 ईसाई धर्म अपनाने वालों की होनी चाहिए जांच - गरासिया



गरासिया ने कहा कि जो लोग अपना धर्म परिवर्तन करके ईसाई बन जाते हैं, उनकी जांच होनी चाहिए और उन्हें जनजाति की सूची से हटा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह लोग अपने आप को ईसाई बताते हैं और फिर भी TSP (जनजाति क्षेत्र) में मिलने वाले लाभों का फायदा उठाते हैं. गरासिया ने कहा कि आदिवासी गर्व से कहते हैं कि हम हिंदू हैं और हर आदिवासी हिंदू है. उन्होंने बताया कि हिंदू वही होता है जो सनातन धर्म का पालन करता है और आदिवासी भी सनातनी होते हैं.


क्यों लेते हैं हिंदुओं को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ?



गरासिया ने सवाल उठाया कि अगर आदिवासी हिंदू नहीं हैं, तो फिर वे हिंदुओं को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ क्यों लेते हैं? उन्होंने जोर देकर कहा कि जो आदिवासी हिंदू नहीं हैं, उन्हें आरक्षण का फायदा नहीं मिलना चाहिए और उन्हें इस सूची से हटाना चाहिए.