Jaipur: प्रदेश में बीते 48 घंटों से बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने के साथ ही एक बार फिर से गर्मी और उमस ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. बीते 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में जहां करीब 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वहीं बीते 24 घंटों में करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि बीते 24 घंटों में करीब एक दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज होने से लोगों को राहत भी मिली है. बीते 24 घंटों में अंता बारां में सबसे ज्यादा 52.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.


यह भी पढे़ं-  Weather Update: इस तारीख तक राजस्थान में खूब बरसेंगे बादल, जानिए कब से मिलेगी राहत


मानसून की गतिविधियों में कमी लेकिन मेहरबानी जारी
बीते 24 घंटों में कुछ जिलों में बारिश की मेहरबानी जारी
अंता बारां में इस दौरान सबसे ज्यादा 52.5 एमएम बारिश दर्ज
कोटा 42 एमएम, बूंदी में 27 एमएम, धौलपुर 14.5 एमएम
श्रीगंगानगर 13.8 एमएम, बूंदी 27 एमएम, पिलानी 17.2 एमएम
साथ ही कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज


बारिश की गतिविधियों में कमी होने के साथ ही अब तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी है. बीते 24 घंटों में दिन के तापमान में जहां करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में फलोदी और बीकानेर में 35.6 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया तो वहीं बांसवाड़ा और बाड़मेर में बीती रात 27 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई.


मौसम बदलने के साथ फिर बढ़ने लगी हल्की गर्मी
बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
करीब 1 से 2 डिग्री तक रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
प्रदेश के सभी जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज
करीब दो दर्जन जिलों में 33 डिग्री के पार पहुंचा दिन का तापमान
वहीं करीब सभी जिलों में रात का पारा पहुंचा 24 डिग्री के पार
आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज
जयपुर में बीती रात का तापमान पहुंचा 25.7 डिग्री पर


आने वाले दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में और कमी दर्ज होने के साथ ही अधिकतर जिलों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है तो वहीं 3 अगस्त से एक बार फिर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के साथ कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर


यह भी पढे़ं- सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू, फैंस बोले- एकबार वापस आ जा भाई


यह भी पढे़ं- वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी