Jaipur: ग्लासगो (Glasgow) में COP26 सम्मेलन में राजस्थानियों का भी जलवा. ग्लास्गो में COP कांफ्रेंस में बेल्जियम की जेमिनी कॉर्प (Belgium Gemini Corp) के चेयरमैन और प्रदेश के मोमासर के मूल निवासी सुरेंद्र बोरड़ (Surendra Borad) ने भाग लिया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने सम्मेलन का उद्घाटन किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- CM Gehlot का बिजली कंपनी कर्मचारियों को Diwali Gift, बोनस एक्स ग्रेशिया का होगा भुगतान


सम्मेलन में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम (World Economic Forum) के सदस्य सुरेंद्र बोरड़ ने ईयू (EU) को जलवायु परिवर्तन (Climate change) और सस्टेनेबल एनर्जी (sustainable energy) से जुड़े अनुभवों के आधार पर जरूर सुझाव दिए. इस कांफ्रेंस में विश्व के टॉप 10 CEO ने भाग लिया है.


यह भी पढ़ें- जयपुर ट्रैफिक पुलिस की नई पहल, टीएसटी का किया गया गठन


इस दौरान इन्होंने प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles), बिल गेट्स (Bill Gates), सहित कनाडा और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों से भी मुलाकात की. सुरेंद्र बोरड़ रिसाइकल सेक्टर (recycling sector) में वैश्विक पहचान रखते है. सुरेंद्र बोरड़ ने EU को सस्टेनेबल एनर्जी से जुड़ी सलाह दी.