जयपुर ट्रैफिक पुलिस की नई पहल, टीएसटी का किया गया गठन
Advertisement

जयपुर ट्रैफिक पुलिस की नई पहल, टीएसटी का किया गया गठन

पार्किंग व्यवस्था में सुधार और यातायात संचालन को सुगम बनाने के लिए शहर में गोल्फ कार्ट के जरिए ट्रैफिक पुलिस राउंड लेती नजर आएगी. 

ट्रैफिक पुलिस को गोल्फ कार्ट भेंट की गई है.

Jaipur: जयपुर ट्रैफिक पुलिस (Jaipur Traffic police) की ओर से दीपावली (Diwali) से पहले ट्रैफिक संचालन (Traffic operation) में सुधार के लिए आज से एक नई पहल की गई है. 

यह भी पढ़ें- 21 दिनों से धरने पर बैठे हैं प्रदेश के बेरोजगार, काली दिवाली मनाने का लिया फैसला

जयपुर शहर (Jaipur News) में ट्रैफिक की सर्विलांस टीम यानि कि टीएसटी (TST) का गठन किया गया है. जिसके जरिए पार्किंग व्यवस्था में सुधार और यातायात संचालन को सुगम बनाने के लिए शहर में गोल्फ कार्ट के जरिए ट्रैफिक पुलिस राउंड लेती नजर आएगी. मोती डूंगरी मंदिर (Moti Dungri Temple) की ओर से ट्रैफिक पुलिस को गोल्फ कार्ट (Golf cart) भेंट की गई है.

यह भी पढ़ें- दीपावली पर जयपुर जिला प्रशासन अलर्ट, कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया कंट्रोल रूम

ट्रैफिक पुलिस ने गोल्फ कार्ट को हाईटेक बनाते हुए उसमें सीसीटीवी लाइव कैमरे (cctv live cameras) और अन्य हाइटेक संसाधन लगाए गए है, जिससे सड़कों पर त्वरित यातायात समस्याओं (Traffic problems) को दूर कर ट्रैफिक को संचालित किया जा सके. गणेश मंदिर से आज टीएसटी की शुरुआत की गई. जिसमें कैलाश महंत, डीसीपी ट्रैफ़िक श्वेता धनकड़, महापौर मुनेश गुर्जर मौजूद रहे. 

Trending news