Rajasthan IAS, IPS And IFS Promotion List: नए साल 2025 की शुरुआत कुछ अधिकारियों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. नए साल पर 28 आइएएस और 45 आइपीएस और 29 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. 6 बैचों के IAS अफसरों की वेतन शृंखला अपग्रेड हुई है. 1995 बैच के दो IAS अधिकारी प्रवीण गुप्ता और भास्कर आत्माराम सांवत का प्रमोशन कर अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं, 8 IAS अफसरों  को मौजूदा विभागों में ही प्रमोशन दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इन IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन
मंजू राजपाल और देबाशीष पृष्टी अबोव सुपरटाइम वेतन श्रृंखला में, कुमारपाल गौतम, विश्राम मीणा सुपरटाइम में, ओम प्रकाश कसेरा, रुक्मणि रियार, सिद्धार्थ सियाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, टीकमचंद बोहरा, हरजीलाल अटल चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है. वहीं, टीना डाबी, अतहर आमिर उल शफी खान (प्रोफार्मा पदोन्नति), जसमीत सिंह संधू, डॉ. अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर, अर्तिका शुक्ला को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है. गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रविकुमार, आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, सालुखे गौरव रविन्द्र को कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है.



इन IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन
आइपीएस लता मनोज कुमार, उमेश चंद्र दत्ता (प्रोफार्मा पदोन्नति), नवज्योति गोगोई (प्रोफार्मा पदोन्नति), महानिरीक्षक वेतन शृंखला से अतिरिक्त महानिदेशक वेतन श्रृंखला में प्रमोट हुए हैं. डॉ. रवि, ममता राहुल, कैलाश चंद्र बिश्रोई, बारहट राहुल मनहर्दन (प्रोफार्मा पदोन्नति), सत्येन्द्र कुमार (प्रोफार्मापदोन्नति), रणधीर सिंह को महानिरीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है. आंनद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णिया, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकरदत्त शर्मा, राममूर्ति जोशी, अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव को उपमहानिरीक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन मिला है. राशी डोगरा डुडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, आदर्श सिद्धू, डॉ किरण कैंग, जय यादव, अभिजीत सिंह, शांतनु कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, मारूती जोशी, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह, नारायण टोगस को चयन वेतन शृंखला में प्रमोशन मिला है. हर्षवर्धन अगरवाला, डॉ. अमृता दुहन, राजेश कुमार मीणा, रिचा तोमर, दिंगत आनंद को वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन मिला है. निश्चय प्रसाद एम, प्रशांत किरण, हेमंत कलाल, कंबले शरण गोपीनाथ, रोशन मीणा, बी आदित्य, अभिषेक अंडासु, मनीष कुमार को कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है.



इन IFS अधिकारियों को मिला प्रमोशन
IFS टीजे कविथा को मुख्य वन संरक्षक से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है. सुगनाराम जाट, सोनल जोरिहार, आशुतोष ओझा, संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन, उपकार बोराना, गणेश कुमार वर्मा को चयन वेतन श्रृंखला से वन संरक्षक वेतन शृंखला में प्रमोशन मिला है. डॉ. कविता सिंह, अजय चित्तौड़ा, डॉ. एस सारथ बाबू, अशोक कुमार महरिया, हरिकिशन सारस्वत, देवेन्द्र प्रताप जागावत, संजय प्रकाश भादू, रमेश कुमार मालपानी, राजेन्द्र कुमार हुड्डा, महेन्द्र कुमार शर्मा, सुदर्शन शर्मा, मुकेश सैनी को कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है. विजय शंकर पाण्डे, श्रवण कुमार आर, वैंकदोथ छेथन कुमार, सुरेश कुमार आबूसरिया, वीरेन्द्र सिंह जोरा, जिग्नेश शर्मा को वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में प्रमोशन मिला है. राहुल झाझड़िया, कुमार शुभम, मृदुला सिंह को कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है.



ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न में भंग डालने पहुंचा टाइगर, 3 लोगों पर मारा पंजा, दहशत में लोग 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!