Rajasthan voting percentage: जानिए, राजस्थान में इस समय तक मतदान का क्या है प्रतिशत?
राजस्थान चुनाव: जयपुर की 19 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 25.19 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है.
Rajasthan voting percentage: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. 7 बजने के साथ ही लोग मतदान शुरू हो गया. हालांकि कई जगह ईवीएम, वीवीपैट में दिक्कत आने के देरी हुई. सुबह तक का मतदान का आंकड़ा देखा जाए तो 11 बजे तक प्रदेश में 24.74 प्रतिशत मतदान हुआ है.
वहीं जयपुर की बात करें तो जयपुर की 19 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 25.19 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है.
भरतपुर में 11 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान
नगर- 27.43%
डीग- कुम्हेर 24.51%
भरतपुर 25.11%
नदबई 26.93%
वैर -23.17%
बयाना 23.38%
जयपुर में कहां कितना मतदान
इसके अलावा सुबह 7 से 11 बजे तक जयपुर की 19 विधानसभा का मतान प्रतिशत 25.06 रहा.
कोटपूतली में 27.27%,
विराटनगर में 25.91%
शाहपुरा में 27.91%
चौमूं में 25.39 %
फुलेरा में 26.06 फीसदी
दूदू में 27.18%
झोटवाड़ा में 25.37%
आमेर में 23.89%, जमवारामगढ़ में 25.5%
हवामहल में 26.66%, विद्याधर नगर में 23.67%
सिविल लाइन में 24.12%
किशनपोल में 26.04%
आदर्श नगर में 21.4 फीसदी
मालवीय नगर में 23.54%
सांगानेर में 28.3%
बगरू में 22.47%
बस्सी में 25.51%
चाकसू में 25.6 फीसदी मतदान
ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी