Rajasthan Weather Update: राजस्थान की हवाएं दिन-प्रतिदिन और सर्द होती जा रही हैं, जिसके चलते सभी जिलों के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. साथ ही सुबह-शाम घना कोहरा छाया दिखाई दे रहा है. इसी बीच जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 3-4 दिनों में पारा और गिरने की उम्मीद जताई है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मौसम को लेकर ताजा अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर तथा झुंझुनू जिलों में प्रातः है. वहीं, कई जिलों के तापमान में भी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिससे ठंड का एहसास और बढ़ेगा.



पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का हाल?
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम मुख्यतः साफ देखने को मिला. वहीं, कई जिलों में सर्द हवाओं और कोहरे के चलते कड़ाके की ठंड महसूस हुई. तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर(सीकर)  में दर्ज किया गया. 



ये भी पढ़ें- Kitchen tips: हफ्तों तक फ्रेश रहेगा धनिया! बस इस तरीके से करना होगा स्टोर


प्रदेशवासियों पर भी दिख रहा सर्दी का असर
राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी का असर प्रदेशवासियों पर भी देखने को मिल रहा. पिछले कुछ दिनों से लोग ऊनी कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, शाम ढलते ही कोई शॉल, तो कोई स्वेटर पहने नजर आता है. वहीं, घरों में एसी, कूलर और पंखों का उपयोग कम हो गया है.



ये भी पढ़ें- Rajasthan by Election Results 2024 Live: मरुधरा के उपचुनाव में खिला 'कमल', 5 सीटों पर बीजेपी की जीत, कांग्रेस और बीएपी के खाते में एक–एक सीट 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!