Rajasthan Vidhan Sabha Upchunav 2024 Result Live: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद खास है. विधानसभा उपचुनाव-2024 की ताबड़तोड़ वोटिंग के बाद आम लोगों से लेकर प्रत्याशियों तक सभी को अब परिणामों का इंतजार है. आज 7 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. 98 टेबल्स पर 141 राउंड में 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. विधानसभा उपचुनाव-2024 के परिणाम की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें Zee Rajasthan का Live Blog.
यह भी पढ़ेंः
Trending Photos
Rajasthan Vidhan Sabha Upchunav 2024 Live, by Election Result: आज का दिन राजस्थान के लिए काफी अहम साबित होने जा रहा है. राजस्थाम में हुई विधानसभा उपचुनाव-2024 के मतदान के बाद आज 7 केंद्रों पर काउंटिंग होने जा रही है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में मतों की गिनती होगी. झुंझुनू-सलूम्बर विधानसभा के ईवीएम मतों की गिनती 22-22 राउंड में गिनती होगी. रामगढ़ की 21 राउंड में काउंटिंग होगी. देवली-उनियारा और खींवसर की गिनती 20-20 राउंड में होगी. दौसा और चौरासी के ईवीएम मतों की गिनती 18-18 राउंड में पूरी होगी. झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर, डूंगरपुर मुख्यालय पर काउंटिंग होगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें Zee Rajasthan का Live Blog.
यह भी पढ़ेंः