Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, घने कोहरे की आगोश में कई शहर
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद पिछले दिनों बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई. जिसके चलते प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी है. वहीं, सुबह से प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे की सफेद चादर छाई हुई है.
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में 2 दिन पहले अचानक आई बारिश के कारण राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है. प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में शीतलहर व घना कोहरा छाया हुआ है. राजधानी जयपुर में भी मौसम में नमी है. शीत लहर के चलते कड़ाके की ठंड बनी हुई है. मौसम नमी की वजह से गलन के हालात बने हुए हैं.
कोहरा बढ़ने से आमजन का जनजीवन हुआ प्रभावित
घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक हो रही है, जिसकी वजह से वाहनों की गति धीमी है तो वही ठंड व गलन के चलते लोगों के दिनचर्या में बड़ा बदलाव नजर आने लगा है. मौसम विभाग ने शीतलहर व गलन एवं घने कोहरे के चलते आगामी 2 दिन के लिए प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में घने कोहरे के चलते वाहनों की गति धीमी व सुरक्षित वाहन चलाने के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है.
बरसात के बाद बढ़ी सर्दी से ठिठुरन
साल के अंतिम दिन रेनवाल इलाके में सर्दी में पहली बार घना कोहरा छाया हुआ हैं. रेनवाल सहित ग्रामीण इलाकों में मावठ की बरसात होने के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्र घने कोहरे की आगोश में डूब गया है, कोहरे के कारण ट्रेन चालकों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ट्रेन चालकों को पटरियों पर गति अवरोधक फटाके छोड़कर जानवरों को दूर किया जा रहा है, इसके साथ ही वाहन चालकों को हेडलाइट का सहारा लेकर वाहन चलाने पर मजबूर है , इस कड़ाके की सर्दी से आमजन वृद्ध और बच्चे अलाव का सहारा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 9वें दिन भी चेतना का नहीं हो पाया रेस्क्यू, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!