Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सितंबर के महीने में भी बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है लेकिन इसके कारण से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इधर, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में आने वाले 3-4 दिन तक बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है.  जोधपुर में आने वाले 3 दिन तक भारी बारिश हो सकती है. 


यह भी पढ़ेंः डीग की विधवा महिला का आया भाई के साले पर दिल, जेठ को मारकर गई जेल, लेकिन बेटी 
 
मौसम विभागा के अनुसार, राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. इस बारिश से किसानों का काफी फायदा होगा लेकिन इसके अलावा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बता दें कि प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बारिश होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 30 अगस्त से 5 सितंबर तक राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई थी.