Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंठ ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. राजस्थान के अधिकत जगहों पर शीतलहर से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. लोग ठंठ से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने कई शहरों में शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है. नागौर में तापमान 2.2 डिग्री दर्ज किया गया. बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: IAS टीना डाबी की पहल ने राजस्थानी महिलाओं के सपने को दिए पंख


आज बुधवार को भी प्रदेश के 8 शहरों में शीतलहर चलने का अलर्ट है.मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी के बाद शीतलहर से राहत मिलने वाली है. मौसम  विभाग के अनुसार सीकर, भरतपुर, झुंझुनूं, दौसा, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में तीव्र शीतलहर चलने की संभावना है.



सीकर में सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. सर्दी से जन जीवन बहुत प्रभावित हो गया है. राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. सर्द हवाओं और ठंडक के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. मंगलवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर शून्य डिग्री पर पहुंच गया, जिससे फसलें और घास भी बर्फ की हल्की परत से ढकी नजर आईं. 


वहीं जालोर में तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आई है. मंगलवार रात का तापमान 6.7 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पूर्व रात का तापमान 9.7 डिग्री था. हालांकि मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. खासकर सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है. 



इस कड़ाके की सर्दी ने लोगों की दिनचर्या को भी प्रभावित कर दिया है. लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. जालोर शहर सहित जिले भर में सर्दी के तेवर तेज हो गए हैं फिर से शीतलहर के प्रभाव से ठिठुरन बढ़ी है, जिसके प्रभाव से रात के तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आई है. 



मंगलवार रात का तापमान 6.7 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पूर्व रात का तापमान 9.7 डिग्री था. वहीं दिन के तापमान में भी एक 1.3 डिग्री की कमी आई है. बढ़ती सर्दी के प्रकोप से लोग अलाव व ऊनी वस्त्रों का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में शीतलहर के प्रभाव से तापमान में और भी कमी आ सकती है.