Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून का कहर ! 25 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, जानें मौसम के ताजा अपडेट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से आम जन जीवन प्रभावित है. इसी बीच मौसम विभाग ने 25 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. परिसंचरण तंत्र आज पुन: उ.पू. राज के ऊपर स्थित है. मौसम विभाग ने 13-14 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, 15-16 अगस्त तक राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
कहीं येलो, तो कहीं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने नागौर, अजमेर, अलवर और दौसा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, सीकर, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, जोधपुर, पाली, बूंदी, राजसमंद, झुंझुनू और करौली जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
किस जिले में हुई सबसे ज्यादा बारिश ?
पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है. अलवर, सवाई माधोपुर व बीकानेर जिले में भारी वर्षा एवं दौसा, जयपुर, बूंदी तथा टोंक जिले में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश निवाई ( टोंक ) में 164 व पश्चिमी राजस्थान के डूंगरगढ़, बीकानेर में 78 बारिश दर्ज की गई है.
हालातों का जायजा लेने पहुंचे ACS अर्पणा अरोड़ा
जयपुर के चाकसू क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद बने हालातों को लेकर प्रभारी सचिव ACS अर्पणा अरोड़ा ने चाकसू विधानसभा का दौरा किया. बरसात के बाद उत्पन्न हुई हालातों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आपदा राहत को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. ACS अरोड़ा ने डूंगरी बांध, मनोहरा तालाब का समेत अन्य बांध तालाबों का निरीक्षण किया और कोटखावदा रोड के पास पानी से प्रभावित निचले इलाके के कच्ची बस्ती के लोगों से मिलकर राहत देने की बात कही.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा को फिर से मिली मंत्री पद की जिम्मेदारी!