Kirodi Lal Meena, Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर से मंत्री पद संभालने के संकेत दिए हैं. किरोड़ी लाल मीणा आज अपने सोशल मीडिया के बायो में एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री लिखा है.
Trending Photos
Kirodi Lal Meena, Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर से मंत्री पद संभालने के संकेत दिए हैं. किरोड़ी लाल मीणा आज अपने सोशल मीडिया के बायो में एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री लिखा है. आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने जब इस्तीफा दिया था, तो बायो से कैबिनेट मिनिस्टर हटा दिया था.
पिछले दो दिनों से किरोड़ी लाल मीणा आपदा प्रबंधन को लेकर एक बैठक कर रहे थे. इससे पहले उनके बायो पर केवल विधायक सवाई माधोपुर लिखा हुआ था. लेकिन अब उनके सोशल मीडिया के बायो में कैबिनेट मिनिस्टर लिखा हुआ है.
पिछले दो दिनों से किरोड़ी लाल मीणा लगातार आपदा प्रंबधन की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं. रविवार को किरोड़ी लाल मीणा ने आपदा प्रबंधन की स्थिति को लेकर अधिकारियों से काफी देर तक चर्चा की थी. वहीं आज वे जलभराव का जायजा लेने निकले हुए थे. किरोड़ीलाल महवा, वैर, श्रीनगर, बयाना, हिंडौन, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर में अतिवृष्टि के कारण जलभराव वाले इलाकों के दौरे पर रहे.
राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं, इस बीच किरोड़ी लाल मीणा की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें किरोड़ी लाल मीणा खान की बोरी बने हुए हैं. वायरल फोटो में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पानी से गुजरते समय एक युवक की पीठ पर बैठे नजर आए. वहीं दूसरा युवक पीछे से किरोड़ी लाल मीणा को सहारा दे रहा है.
किरोड़ी लाल मीणा सुबह पानी भराव क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां नांगल राजवतान में रेलवे लाइन के समीप से पानी गुजर रहा था. उस दौरान किरोड़ी को पानी से गुजरना था. तो उनके साथ कुछ युवकों ने पीठ पर किरोड़ी लाल मीणा को उठा लिया. किरोड़ी की वायरल फोटो आज सुबह की ही बताई जा रही है.
राजस्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर किरोड़ीलाल मीणा का बयान सामने आया है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को सीआरएफ के नियम के तहत सहायता राशि दी जाएगी. फसल चौपट हुई है उसकी गिरदावरी कराई जाएगी. आपदा की इस स्थिति में विभाग चाक चौबंद और सजग है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में अपने क्षेत्र की सभी सीटों पर हार मिलने के बाद किरोड़लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. किरोड़ी लाल मीणा ने इसको लेकर एक कमिटमेंट भी किया था. इसके बाद उन्होंने CM भजनलाल शर्मा को इस्तीफा भेज दिया. हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया. इसके बाद वे आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे. यहां पर उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की. जिसके बाद वे फिर जयपुर लौट आए.