Jaipur: राजस्थान में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी गर्मी का प्रकोप बना रहा. प्रदेश में गंगानगर में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य में सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विभाग (Metrological Department) के अनुसार, चूरू में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, करौली में 43.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़-पिलानी में 43.3-43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, राज्य के अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ, गंगानगर जिलों में लू चलने और पूर्वी राजस्थान के बारां जिले में कहीं कही पर मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इससे पहले गुरुवार को भी राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा है. इस दौरान राज्य में गंगानगर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: अभी 'लू' से नहीं मिलेगी राहत, कुछ भाग में हल्की बारिश की संभावना


 


मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पिलानी में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44.5 डिग्री, करौली में 44 डिग्री, सवाईमाधोपुर में 43.6 डिग्री, बीकानेर में 43 डिग्री और कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य के अन्य शहरों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.  


(इनपुट-भाषा)