Rajasthan Weather Update: अभी 'लू' से नहीं मिलेगी राहत, कुछ भाग में हल्की बारिश की संभावना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan917865

Rajasthan Weather Update: अभी 'लू' से नहीं मिलेगी राहत, कुछ भाग में हल्की बारिश की संभावना

Weather News: गुरुवार को पिलानी में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44.5 डिग्री, करौली में 44 डिग्री, सवाईमाधोपुर में 43.6 डिग्री, बीकानेर में 43 डिग्री और कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में जारी है गर्मी का प्रकोप. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jaipur: Rajasthan Weather News राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और राज्य में गंगानगर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (Metrological Department) के अनुसार, गुरुवार को पिलानी में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44.5 डिग्री, करौली में 44 डिग्री, सवाईमाधोपुर में 43.6 डिग्री, बीकानेर में 43 डिग्री और कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, राज्य के अन्य शहरों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान लू चलती रहेगी. विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 12 जून से राजस्थान के उत्तरी भागों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जिससे तापमान में मामूली गिरावट होने से लू से राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-Weather Update: आने वाले 48 घंटों में खूब तपेगा Rajasthan, जानें कब आएगा प्री-मानसून

 

उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान में 12 जून से एक बार पुनः मानसून पूर्व गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और 12 से 14 जून तक कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में बारिश के साथ अचानक तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के ज्यादातर भागों में मौसम अगले तीन-चार दिन शुष्क बना रहेगा.

(इनपुट-भाषा) 

 

Trending news