Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने 4 दिन का किया अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल
कड़ाके की सर्दी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 4 दिन का अलर्ट जारी किया है.
Jaipur: जनवरी का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी लोगों को जमकर सता रही है. बीते 24 घंटों में एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू किया है. शनिवार को दिनभर चली शीतलहर के चलते जहां जनजीवन खासा प्रभावित नजर आया तो वहीं रविवार सुबह घने कोहरे ने प्रदेश के करीब सभी जिलों को अपने आगोश में लिया. राजधानी जयपुर में भी सीजन का सबसे घना कोहरा रविवार सुबह देखने को मिला. राजधानी जयपुर में सुबह जहां विजिबिलिटी महज 50 मीटर तक भी नहीं थी तो वहीं 10 बजे तक भी घने कोहरे ने जयपुर को अपनी आगोश में लिए रखा.
प्रदेश के अधिकतर जिलों में गिरा रात का तापमान
पिछले 1 सप्ताह से रात का तापमान करीब 8 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. इस दौरान करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान लगातार 3 से 4 डिग्री नीचे दर्ज किया जा रहा है. वहीं सुबह-शाम चलने वाली शीतलहर और घने कोहरे ने भी जनजीवन को खासा प्रभावित किया है. 1 दिन की राहत के बाद शनिवार रात फिर से तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. करीब आधा दर्जन जिलों में जहां रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरा. वहीं करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इस दौरान करीब आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में 1 डिग्री तक हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई.
कहां कितना तापमान
अजमेर 4.7डिग्री,भीलवाड़ा 6.8डिग्री,वनस्थली 4.5डिग्री
अलवर 7.2डिग्री,जयपुर 6डिग्री,पिलानी 5.9डिग्री
सीकर 4.4डिग्री,कोटा 7.3डिग्री
चित्तौड़गढ़ 7डिग्री,डबोक 6.4डिग्री,बाड़मेर 8.4डिग्री
जैसलमेर 7डिग्री,जोधपुर 8.5डिग्री,फलोदी 6.8डिग्री
बीकानेर 3.5डिग्री,चूरू 5.5डिग्री,श्रीगंगानगर 6.9डिग्री
धौलपुर 2.5डिग्री,नागौर 3.3डिग्री,सांगरिया 7.1डिग्री
जालोर 7.4डिग्री,फतेहपुर 3.1डिग्री,करौली 2.4डिग्री
रात में कड़ाके की सर्दी लोगों को जमकर सता रही है. वहीं दिन के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान करीब आधा दर्जन जिलों में दिन का तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. साथ ही प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Alwar Rape Case: सीएम गहलोत का बड़ा बयान, CBI जांच के लिए तैयार
मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के करीब सभी जिलों में आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. वहीं 17 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा. जिसके चलते राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ ही उत्तरी पश्चिमी राजस्थान में के कुछ जिलों में घने कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन खासा प्रभावित भी नजर आएगा. हालांकि मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई है.