Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिवाली से पहले ठंड की एंट्री ! सर्द हवाओं से लुढ़क रहा पारा
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते सुबह-शाम प्रदेशवासियों को ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, दिन में धूप देखने को मिल रही है. हालांकि, दिवाली के बाद तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है.
Rajasthan Weather Update, 29 October: राजस्थान में हवाओं का रुख बदलने लगा है. प्रदेश में अब सर्दी की आहट सुनाई देने लगी है. दिन में जहां धूप खुली रहती है, तो वहीं शाम होते-होते ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो जाता है. इसी बीच राजधानी जयपुर समेत कई जिलों की न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे ठंड का एहसास बढ़ रहा है.
दिवाली के बाद बढ़ेगा ठंड का एहसास
मौसम विभाग की मानें, तो आज के दिन प्रदेश में मुख्यतः मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. किसी भी जिले में बादलों की आवाजाही या बारिश के संभावना नहीं है. हालांकि, तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से रात के समय सर्दी का एहसास हो सकता है. वहीं, आने वाले दिनों के लिए भी बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. आगामी 3 नवंबर तक पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ रह सकता है. हालांकि, दिवाली के बाद यानी नवंबर की शुरुआत के साथ ही कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है.
17 डिग्री के पास पहुंचा सिरोही का न्यूनतम पारा
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. वहीं, आगामी दिनों में भी प्रदेश में मौसम मुख्यतः साफ रहने की संभावना है. किसी भी जिले के लिए किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- रन फॉर यूनिटी के तहत निकली विशाल रैली, जिला कलेक्टर ने दिलाई एकता व अखंडता की शपथ
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!