RCA एडहॉक कमेटी 9 महीने में नहीं करवा पाई चुनाव, फिर से बढ़ाया 3 महीने का कार्यकाल, जानिए किसे बनाया संयोजक
Rajasthan News: RCA एडहॉक कमेटी 9 महीने में चुनाव नहीं करवा पाई है. फिर से 3 महीने का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. जानिए राजस्थान सरकार द्वारा गठित RCA (Rajasthan Cricket Association) एडहॉक कमेटी में किसे संयोजक बनाया गया है.
Rajasthan News: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चल रहे सियासी विवाद के बीच एक बार फिर सरकार ने मौजूदा एडहॉक कमेटी के कार्यकाल को 3 महीने और बढ़ा दिया है. ये चौथी बार है जब कार्यकाल को बढ़ाया गया है.
फिर से कमेटी को जिम्मेदारी
राजस्थान सरकार द्वारा गठित RCA (Rajasthan Cricket Association) एडहॉक कमेटी में BJP विधायक और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष जयदीप बिहाणी को एक बार फिर से एडहॉक कमेटी का संयोजक बनाया गया है.
उनके साथ कमेटी में सदस्य नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर, पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह, झुंझुनूं जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिशचंद्र सिंह, बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह शेखावत और जैसलमेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विमल शर्मा को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए जिला संघों को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
मार्च तक बढ़ाया कार्यकाल
सहकारिता विभाग ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के कार्यकाल को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है.
ऐसे में अपने तीन कार्यकाल में चुनाव कराने में फेल हुई मौजूदा एडहॉक कमेटी को अब मार्च तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लंबित चल रहे चुनाव करने की जिम्मेदारी दी गई है.
9 माह में नहीं करवा पाई चुनाव
दरअसल,राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग कर सरकार ने 28 मार्च के दिन एडहॉक कमेटी का गठन किया था.
इसे 3 महीने में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई थी. 9 महीने बाद भी सरकार द्वारा गठित की गई एडहॉक कमेटी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नहीं करा पाई है.