Jaipur's School Recognition Suspended : राजधानी जयपुर के नामी-गिरामी और हाई-फाई स्कूल्स पर बड़ी गाज गिर सकती है. जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बीकानेर को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें राइट टू एजुकेशन यानी आरटीई के तहत प्रवेश ना देने को लेकर एक्शन की बात कही गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल जयपुर के शिक्षा जिला अधिकारी ने बीकानेर निदेशालय को प्रस्ताव भेजने हुए कहा है कि यह गैर-सरकारी स्कूल राजकीय और विभागीय आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं. लिहाजा ऐसे में इन स्कूलों की मान्यता रद्द किया जाना चाहिए.


यह 24 स्कूल है शामिल


भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम, केएम मुंशी मार्ग जयपुर
जयपुर स्कूल, विद्याधर नगर
रूकमणि बिरला मॉडर्न हाई स्कूल, गोपालपुरा बायपास 
सेंट्रल एकेडमी, महावीर नगर


वॉरेन एकेडमी, महेश नगर 
संस्कार स्कूल, झोटवाड़ा 
मॉडर्न पब्लिक स्कूल, मानसरोवर 
वर्धमान श्री कल्याण इंटरनेशनल स्कूल, हाथोज 


वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर 
ब्राइटलैंड वर्ल्ड गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वैशाली नगर 
सीडलिंग मॉडर्न हाई स्कूल, दुर्गापुर 
टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर 


श्री माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिलक नगर 
नीरजा मोदी स्कूल, मानसरोवर 
सीडलिंग पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर 
कपिल ज्ञानपीठ स्कूल, मानसरोवर 


महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल, जगतपुरा 
महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, सवाई मानसिंह रोड जयपुर
सेंट एडमिंस कान्वेंट स्कूल, मालवीय नगर 
कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, मानसरोवर 


ज्ञान विहार स्कूल, मालवीय नगर 
द पैलेस स्कूल जलेबी, चौक 
डिफेंस पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर 
भारतीय विद्या भवन विद्या आश्रम, प्रताप नगर सांगानेर


ये भी पढ़ें-


कर्ज में डूबा सकती है खराब ग्रहों की स्थिति, जानें ये अचूक उपाय


Viral Snake Video: चारों तरफ से कस के लपेटा और सांप ने दूसरे सांप को निगला, देखिए वीडियो