Rajasthan State Open School 10th, 12th Result: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी हो गए हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जून -जुलाई 2024 में आयोजित हुई परीक्षा के रिजल्ट मंगलवार को जारी किए.  वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


10 वी में पाली की डिंपल कुमावत ने किया टॉप
जानकारी के अनुसार, इस बार 10वीं का रिजल्ट 80.33% रहा, जिसमें 66.80% लड़के व 90.44% लड़कियां शामिल हैं. इस बार की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. राज्य स्तर पर पाली की डिंपल कुमावत ने 87.04 % अंक के साथ टॉप किया है. 86.60 % अंक के साथ राधा तेली ने दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, तीसरे स्थान पर 84.40 %  के साथ झालावाड़ के धर्मवीर जोगी है.



12 वी में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने किया टॉप
वहीं, 12वीं का रिजल्ट 63.09% रहा, जिसमें 62.08% लड़के व 63.84% लड़कियां शामिल है. 12 वी में भी लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है. 86.60% अंक के साथ उदयपुर की प्रियंका पंवार ने टॉप किया है. दूसरा स्थान पर नागौर की सरिता भाम्बु हैं, जिन्होंने 86.40% अंक हासिल किया है. वहीं, 82.20% अंक के साथ बांसवाड़ा के गौरव जोशी ने तीसरा अंक हासिल किया है. 



ये भी पढ़ें- लेना है मानसून का भरपूर मजा, तो एक बार जरूर जाएं इस जगह 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!