300 करोड़ के भ्रष्टाचार के दावे पर बवाल, सरपंच संघ के कई लोग मंत्री के साथ
गौर और बाड़मेर में 300 करोड़ के भ्रष्टाचार के दावे के बाद पंचायतीराज मंत्री रमेश मीना का लगातार विरोध किया जा रहा है.
Jaipur: नागौर और बाड़मेर में 300 करोड़ के भ्रष्टाचार के दावे के बाद पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा का लगातार विरोध किया जा रहा है. कल सरपंच संघ जयपुर में महापड़ाव डालेगा, लेकिन इस दौरान इसी सरपंच संघ के कई सरपंच ऐसे हैं जिन्होंने मंत्री मीणा का समर्थन किया है. सरपंचो का कहना है कि सरपंचो की ये मांग जायज नहीं है, यदि कोई सरपंच गलत काम करता है तो इसकी जांच होनी चाहिए, उसमें मंत्री की क्या गलती है.
कुछ सरपंच ऐसे है जिनका कहना है कि इस मामले में राजनीति हो रही है, पूरा आंदोलन नागौर ने हाईजैक कर लिया. सरपंचो ने दावा किया है कि पूर्वी राजस्थान जिसमें भरतपुर, कोटा, बाड़मेर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, सीकर, बूंदी, दौसा, टोंक के सरपंचो के समर्थन का दावा किया है. सरपंचो के साथ ज़िला प्रमुख, प्रधानों ने भी मंत्री का समर्थन किया है.
Reporter - Ashish Chouhan
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के
यह भी पढे़ं- कहीं आप भी तो नहीं दूसरों के सामने कर चुके हैं इन 4 बातों का जिक्र, जिंदगी भर हो सकता पछतावा