Jaipur: राजधानी में स्वाधीन फाउंडेशन (Swadhin foundation) की ओर से क्रिकेट लीग (jaipur cricket league) के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं की एक दिलचस्प तस्वीर नजर आयी. जब बॉल राजस्थान कांग्रेस के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट के हाथ में थी और बल्लेबाजी एंड पर थे अशोक गहलोत के विश्वस्त कहे जाने वाले PHD मंत्री महेश जोशी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सचिन पायलट ने उद्घाटन करते हुए पहली गेंद फेंकी तो महेश जोशी ने बदला घुमाकर शॉट लगाया. दर्शकों ने तालियां बजायी और नेताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और प्रतियोगिता का आगाज हो गया। यहां तक तो सब ठीक और सामान्य था, लेकिन इसके बाद जब सचिन पायलट मीडिया से बात करने के लिए आए तो उन्होंने जो स्टेटमेंट दिया वो राजस्थान के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. पायलट ने कहा मैं तेज गेंदबाजी करना चाहता था, लेकिन सामने मेरी सरकार के मंत्री महेश जोशी बल्लेबाजी कर रहे थे. मैं उन्हें कैसे तेज गेंदबाजी कर कैसे आऊट कर सकता हूं. जबकि महेश जोशी ने भी मुझे बैटिंग करने से पहले ही कह दिया था कि ज्यादा तेज बॉल मत फेंकना, तो मेंने उन्हें कहा चिंता नहीं करो स्वीट बॉल फेकूंगा.


यह भी पढ़ें: Omicron पर ये क्या कह गए Pratap Singh Khachariyawas!


दरअसल यह आयोजन स्वाधीन फ़ाउंडेशन की ओर से हो रहा है.  स्वाधीन फ़ाउंडेशन के कर्ताधर्ता सचिन पायलट कैंप के विश्वस्त कहे जाने वाले राजेश चौधरी और उनके कार्यकर्ता हैं. जयपुर में सभी वार्डों की टीमें इसमें शिरकत कर रही है.  यही वजह थी कि आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिन पायलट थे, जबकि आयोजकों ने जयपुर के कांग्रेस के अगुआ नेता और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी को भी आमंत्रित किया था.
इस कार्यक्रम के बाद सचिन पायलट ने अपनी बॉलिंग का एक वीडियो ट्वीट करते हुए चर्चाओं को और अधिक हवा दे दी. पायलट ने लिखा नए साल की अच्छी शुरुआत. साथी महेश जोशी के साथ फ्रेंडली मैच फ्रेंडली बॉलिंग बैटिंग. 


कांग्रेस की सियासत के जानकार कह रहे हैं कि पायलट का यह बयान अपने आप में कई इशारे कर रहा है. क्योंकि हर कोई जानता है कि राजस्थान की कांग्रेस में पायलट और गहलोत कैंप के बीच भले ही युद्ध विराम हो गया हो, लेकिन अभी भी फ्रेंडली जैसा कुछ भी नहीं है और वो भी तब जब अशोक गहलोत के विश्वस्त कहे जाने वाले नेता महेश जोशी और सचिन पायलट के रिश्तों की बात हो. हालांकि सचिन पायलट ने जिस तरीके से नए साल की अच्छी शुरुआत कहा है उससे लगता है कि पायलट खेमा अब गहलोत कैंप के नेताओं के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की कवायद में भी जुटा है.


यह भी पढ़ें: कर्बला मैदान में पिच निर्माण को लेकर पूर्व राज्यमंत्री ने कहा- सरकार छीनने की कोशिश न करे


मैच में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पहली गेंद फेंककर टूर्नामेंट की शुरुआत की. इस दौरान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने बल्लेबाजी में हाथ आजमाया. पायलट की गेंद पर शानदार शॉट लगाया. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि महेश जोशी हमारी सरकार के मंत्री हैं. उन्हें में कैसे आउट कर सकता हूं.